•   Monday, 07 Jul, 2025
Varanasi s Kapsethi police station Mahimapur Hirapur village resident youth died after being hit by

वाराणसी कपसेठी थाना महिमापुर हीरापुर गांव निवासी युवक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर हीरापुर गांव निवासी अच्छे लाल बनवासी (24) पुत्र कमलेश बनवासी की ट्रैक्टर ट्राली से दबाकर मौत हो गई। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं द्वारा धुआंधार जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा है, जिसका नतीजा यह है कि अवैध मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर के चालक अच्छे लाल बनवासी को बुधवार को भोर में मिट्टी लादकर कहीं बेचने जा रहा था। इसी दौरान उसे अचानक नींद आ गई, जिससे ट्रैक्टर कोल्हू में जाकर टकरा गई। हादसे में ट्रॉली पलट गई। 

चालक ट्राली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर मालिक सहित अन्य लोगों ने चालक अच्छे लाल के शव को लाकर उसके घर पहुंचा दिया।

परिजनों ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों की बहस हो गई। 

उन्होंने शव को देने से इन्कार कर दिया। तीन घंटे तक पुलिस व परिजनों के बीच बहसबाजी होती रही। काफी जद्दोजहद के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा।

परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के एक सूदखोर से अच्छे लाल ने पांच हजार रुपये लिए थे। 

मंगलवार को सूदखोर आया और कहा था कि पैसा वापस कर दो नहीं तो मेरा ट्रैक्टर चलाओ। चालक दिनभर काम करके थक चुका था, लेकिन पुन: अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर चलाने चला गया। इसी से बुधवार को भोर में चालक को नींद आ गई। 

ट्रैक्टर कोल्हू से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता.. कपसेठी..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)