वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त 22 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार
वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त 22 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष लक्सा के नेतृत्व में मुखविर खास की सूचना पर थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ए-38/79 बी-9-के कोनिया थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष को 4.4 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-0082/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 22.11.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के झोले में मिशिर पोखरा पीडीआर मॉल के पीछे अवैध देशी शराब बेच रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर उ0नि0 शिव कुमार मय हमराह कर्मचारीगण मौके से प्रस्थान कर मिशिर पोखारा पीडीआर माल के पीछे पहुंचे ही थे कि मुखबिर खास ने दूर से ही इशारा कर बताया कि यह वही व्यक्ति है जो अवैध शराब बेच रहा है, तत्पश्चात हम पुलिसबल द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मंजीत सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ए38/79 बी9 के कोनिया उम्र करीब 22 वर्ष बताया। अभियुक्त उपरोक्त के पास से 4.4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-0082/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ अभियुक्तः अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं सस्ते दामों में देशी शराब खरीदकर महंगे दामों में लोगो को बेचता हूँ, शराब बेचकर ही अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता हूँ। भविष्य में दोबारा ऐसी कोई गलती नहीं करूँगा।
विवरण अभियुक्त - मंजीत सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ए-38/79 बी-9-के कोनिया थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थानः दिनांक 22.11.2025 को, स्थान- मिसिर पोखरा पीडीआर माल के
पीछे थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण -
22 शीशी देशी शराब की 200 मि.ली. (कुल 4.4 लीटर)।
आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0- 082/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः -
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 राजू कुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 शिवकुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का० इन्द्रभान यादव थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
