वाराणसी पीड़ित महिला गुड़िया देवी न्याय की गुहार लगाने पहुंची अपर पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार सिंह के कार्यालय मिला आश्वासन


वाराणसी पीड़ित महिला गुड़िया देवी न्याय की गुहार लगाने पहुंची अपर पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार सिंह के कार्यालय मिला आश्वासन
वाराणसी :- गुड़िया देवी पत्नी रामधनी टकटकपुर थाना कैण्ट निवासिनी ने 2अगस्त मंगलवार को कचहरी मुखयालय में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी (कमिश्नरेट ) सन्तोष कुमार सिंह को दिया प्रार्थना पत्र मिला आश्वासन | पीड़ित महिला गुड़िया देवी ने प्रार्थना पत्र देने के बाद बाहर आने पर मीडिया को सुनाई अपनी आपबीती बतायी की अनुसूचित जाति होने के कारण मेरी निजी पुस्तैनी आराजी नं0 134 पर गाँव के कुछ असामाजिक तत्व व भूमाफिया किस्म के लोग पार्क के नाम पर जबरिया मारपीट कर कब्जा करना चाहते है जिसमे विपक्षीगण गुड्डु पुत्र बाल चन्द्र, संजय पुत्र उमानरायन, मुरली, पवन पुत्रगण लालचन्द, गोल्डी पुत्र अज्ञात पौत्र शम्भू सिंह, राजन पुत्र अज्ञात, शम्भू पुत्र अज्ञात आदि लोग शामिल है |
पीड़ित ने बतायी की यह घटना पूर्व में भी घट चुकी है जिसके सम्बन्ध में हमारे द्वारा डी०एम० पोर्टिको में धरना दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी विपक्षीगणों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी है जिससे विपक्षीगणों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है जिससे आये दिन हमलोग को परेशान करते रहते है। फिर पुनः दिनांक 31.07.2022 को समय तकरीबन सुबह 10 बजे प्रार्थीनी के घर में अचानक घुसकर मारपीट किये तथा मेरे घर का लगा टीनशेड गिरा दिये व टेंट का सारा सामान उठाकर घर से बाहर सड़क पर फेक दिये और घर में रखा 10 हजार रुपया भी उठा ले गये जिसकी सूचना अर्दली बाजार चौकी व थाना कैण्ट को दिया गया लेकिन विपक्षीगणों के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही की गयी और न ही मेरा सड़क पर फेंका हुआ घर का सारा टेंट का सामान आज भी सड़क पर बिखरा हुआ है। जिससे हमारी भारी क्षति हुयी है जिसका भरपाई अन्य तरीक से सम्भव नही है। जिससे मौके की स्थिति काफी गम्भीर बनी हुयी है और किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है |
पीड़ित महिला गुड़िया देवी ने अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी (कमिश्नरेट) सन्तोष कुमार सिंह से लगाया गुहार मेरा घर का सारा सामान जो घर के बाहर सड़क पर बिखरा हुआ है व घर मे घुसकर विपक्षीगण 10 हजार रुपया नकद उठा ले गये हैं तथा जो तोड़फोड़ किये हुए है। जिससे मेरी काफी क्षति हुयी है विपक्षीगणों से दिलाये जाने का आदेश पारित किया जाये तथा विपक्षीगणों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने का आदेश थाना कैण्ट को आदेशित व निर्देशित किया जाये साथ ही साथ हमारी नीजि पुस्तैनी, आराजी नं0 134 के कब्जा दखल में विपक्षीगणों द्वारा कोई हस्तक्षेप व बेदखल नही किया जाये ||
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
