•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Vijaya Nagaram today on the instructions of Municipal Commissioner Himanshu Nagpal and under the lea

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर तथा सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में आज विजया नगरम्

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर तथा सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में आज विजया नगरम् मार्केट क्षेत्र में वृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

कुछ दिनों से स्थानीय नागरिकों द्वारा निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ दुकानदारों एवं ठेले-खोमचा संचालकों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इन शिकायतों के आधार पर स्थल निरीक्षण कराया गया, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि होने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में आज सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल यादव द्वारा अतिक्रमण टीम एवं प्रवर्तन दल के साथ अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सड़क पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा कई अवैध दुकानों एवं अस्थायी कब्जों को ध्वस्त कर मार्ग को पूर्ण रूप से साफ कराया गया।
अभियान के दौरान लगभग 5 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई तथा अतिक्रमण करने वालों से ₹14,900 का जुर्माना भी वसूला गया।नगर आयुक्त श्री हिमांशु नागपाल द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शहर में सुचारु यातायात एवं व्यवस्थित नगर व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार के अतिक्रमण विरोधी अभियान नियमित रूप से संचालित किए जाएँगे।

रिपोर्ट- केशव चौधरी...वाराणसी
Comment As:

Comment (0)