•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Why are the Chandauli police still empty handed after seven days? Is a high profile political figure

सात दिन बीत जाने के बाद चंदौली पुलिस का आखिर हाथ खाली क्यों? कही हत्याकांड में कही बड़े राजनेता तो शामिल नही

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हमारे चैनल से बात करतें हुए सोशल एक्टविस्ट सतनाम सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से अपराधियों व उनके आकाओं को पुलिस पकड़ने में लेटलतीफी कर रही उससे शंका पर शंका स्पष्ट होते जा रही कि कहीं रोहिताश पाल हत्या कांड में सत्ताधारी पार्टी/ विपक्ष से जुड़े किसी बड़े नामचीन, प्रभावशाली, बलशाली व्यक्ती का हाथ तो नहीं क्या यही कारण है पुलिस विभाग सारे तंत्र फेल अभी तक नजर आ रहे हैं, 

18 Nov को हत्या हुई आज 25Nov हो गयी बस संतावना और आश्वासन का दौर चल रहा है, यह बात परिजनों व व्यपारियो के समझ से परे है 
यह घटना की पुरी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है और सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेता राजनैतिक रोटियाँ सेकते हुए दल बल के साथ मिलने आ रहे और बड़े बड़े ब्यान बाजी कर रहे हैं, 

आला अधिकारियों की भी गश्त ढ़ोल के पोल की तरह हो रही है, केस प्रेस संस्थाओं में हाईलाइट व और जनपद के व्यपारियो की चर्चाओं में है, रोजाना परिवार को कोई ना कोई नेतागण ढांढस ही बँधाने आ जा रहा है पर जो होना चाहिए। 

जिसकी सर्व प्रथम जरूरत है वो नहीं हो रहा है, हत्यारे का पकड़ा जाना सबसे पहले होना चाहिए वो नहीं हो रहा बस समय पर समय माँगा जा रहा है,
स्थानीय जनता व व्यपारियो का कहना अगर इस बार बुलडोजर नहीं चला तो ये मान लेना पड़ेगा कि बुलडोजर भी आदमी, जाति, पार्टी और ख़ुद का मतलब देखकर ही चलता है, 
व्यापरियों का गुस्सा चरम पर है, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा हम  सभासद से लेकर विधायक व विधायक से लेकर सांसद चुनते अब हम व्यपारियो की नही जाएगी तो आने वाले दिनों में हम इनकी भी नही सुनेंगे।
इधर नेता व्यापरियों ने कहा कि हमारे सब्र की परीक्षा ना ले क्योंकि व्यापारी अगर सड़कों पर उतर गए तो सारी व्यवस्था धरी की धरी रह जाएगी,
व्यापरियों की सुरक्षा, परिवार की व्यवस्था, रोहितास पाल (रोमी) के परिवार की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए 

व्यपारियो ने कहा पुलिस अपनी कोरम कार्यवाई से बाहर निकल जमीनी कार्यवाई की जाए और सबूत के साथ एक्शन ले।

व्यपारियो ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटनाक्रम अगर कोई भी बड़ा नेता शामिल हो तो उसे भी भी बेनकाब करे जिससे व्यपारियो को भी पता चले..रोमी पाल हत्याकांड में मुख्य साजिश कर्ता आखिर कौन है..

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)