योगेश बने पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष


Varanasi ki aawaz
योगेश बने पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष
रामनगरःवरिष्ठ पत्रकार योगेश भान शर्मा रामनगर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। एसोसिएशन की सोमवार की शाम हुई बैठक में सर्वसम्मति से उनको अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। इसके अलावा
विजयानन्द,रमेश कुमार सैय्यद नैयर और डॉ आर के सिंह उपाध्यक्ष , जसवंत सिंह महामंत्री पद की जिम्मेदारी निभाएंगे। जब कि कोषाध्यक्ष एस के यादव को बनाया गया।
संजय पाण्डेय, वली अहमद और मनोज श्रीवास्तव को संयुक्त मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है। संजय यादव को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शबी हुल हसन फ़ात्मी, बाकर रज़ा और सुभाष यादव कार्य करेंगे।

Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
