वाराणसी उदयपुर की घटना के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च


वाराणसी उदयपुर की घटना के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
हिन्दू इको सिस्टम के कार्यकर्ताओं ने आज उदयपुर में हुई घटना के विरोध में मार्च निकाला, व कैंडल जलाकर कथित रूप से अल्पसंख्यको के द्वारा बहुसंख्यक समाज के हिन्दू वीर ,शहीद, कन्हैया लाल जी की आत्मा की शांति के लिए बरेका के सूर्यसरोवर में प्रार्थना किया।इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा नेता विशाल मिश्रा "गणेश" ने इस कुकृत्य की घोर निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द शख्त कार्यवाही की मांग की,, व चेतवानी दी कि अगर भविष्य में किसी ने भी हिन्दुओ की तरफ अंख उठाने की कोशीश की तो बर्दास्त नही किया जाएगा।
विशाल मिश्रा गणेश ने त्वरित रूप से कन्हैया लाल जी के परिवार की सहायता के लिए हिन्दू हृदय सम्राट कपिल मिश्रा जी का व प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडेय जी का स्वागत व आभार प्रगट किया।
इस मौके पर हिमांशु जी अंकित जी गोलू जी अभिषेक झा जी शिव आसरे जी संदीप जी अभिषेक जी हर्ष जी अशोक जी अंबुज जी हिमांशु जी, रविंद्र जी दीपक जी मोहित भागवत जी आशुतोष जी अमित सिंह जी आकाश जी संदीप जी शिवम जी पीयूष जी सैकड़ों से अधिक की संख्या में युवा उपस्थित हुए।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
