वाराणसी वैश्य समाज सरकार में निभाएगी बड़ी भागीदारी जिससे व्यपारी समूह होगा मजबूत राजकुमार जायसवाल


वाराणसी वैश्य समाज सरकार में निभाएगी बड़ी भागीदारी जिससे व्यपारी समूह होगा मजबूत राजकुमार जायसवाल
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश एक सामाजिक संस्था है, जिसका गठन उपर प्रदेश में करोड़ों की संख्या में भागीदारी रखने वाले वैश्य व्यापारी समाज को एकजुट करते हुए सामाजिक समरसता को कम करने, ऊँच नीच के भेदभावको समाप्त करने संवैधानिक व राजनैतिक को जगाने वस्ट अधिकारियों, गुडे, अपराधियों तथा माफिया के भय से मुक्त होकर उनके एकट मार्गदर्शक व मुख्य संरक्षक उ०प्र० सरकार के लोकप्रिय औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निदेश साथ संघर्ष करने के उद्देशा से किया गया है।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रमुख व्यापारी नेता अंजित सिंह बग्गा ने कहा कि किसी भी स्तरपर वैश्य व्यापारी भाइयों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, वैश्य व्यापारी समाज को अपने मान सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़नी होगी, जिसको लेकर एक प्रदेशव्यापी कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत वैश्य व्यापारी समाज के सभी लोग अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर संस्था के प्रतीक चिन्ह "बंद मुट्ठी" का लोगो लगाएंगे और एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
