बरेली जनपद से बड़ी खबर राष्ट्रीय पक्षी मोर की शिकारियों ने हत्या करने का किया प्रयास
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        बरेली जनपद से बड़ी खबर राष्ट्रीय पक्षी मोर की शिकारियों ने हत्या करने का किया प्रयास
बताया जा रहा है फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ेरा जँगल में शिकारियों के चुँगल से छूटे मोर ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसी समय जँगली कुत्तों ने हमला कर किया घायल ग्रामीणों ने कुत्तों के हमले से मोर को बचाकर प्राथमिक उपचार के बाद बनकर्मियों के सुपुर्द कर दिया बनकर्मियों ने आवश्यक कार्यवाही कर घायल मोर को आई,बीआर, आई बरेली भेजा है.
.jpg)
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                 
                                                