•   Monday, 22 Dec, 2025
Deputy Commissioner of Police Gomti Zone Akash Patel encouraged the officers and employees posted in various offices and police stations working in the I

पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा गोमती ज़ोन में संचालित आईजीआरएस सेल में कार्यरत विभिन्न कार्यालयों एवं थानों में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा गोमती ज़ोन में संचालित आईजीआरएस सेल में कार्यरत विभिन्न कार्यालयों एवं थानों में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया

सम्मानित किए गए अधिकारी/कर्मचारी निम्नवत् हैं—

1. का0 मुकेश कुमार (गोमती ज़ोन कार्यालय)
2. म0का0 सविता पटेल (गोमती ज़ोन कार्यालय)
3. गौरी विन्द (गोमती ज़ोन कार्यालय)
4. का0 संदीप कुमार गोंड (एसीपी कार्यालय, राजातालाब)
5. का0 लक्ष्मीनारायण गुर्जर (थाना फूलपुर)
6. का0 अनिल कुमार (थाना जंसा)
7. का0 विजय यादव (थाना बड़ागांव)
8. का0 आशीष कुमार (थाना मिर्जामुराद)
9. म0आ0 मंजू (थाना राजातालाब)
10. मु0आ0 सुनील कुमार (थाना कपसेठी)
11. का0 भीम कृष्ण (थाना सिंधौरा)

उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा माह नवंबर 2025 में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निस्तारण में किए गए उल्लेखनीय योगदान के फलस्वरूप गोमती ज़ोन द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा सभी सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा गया कि जनसमस्याओं का संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ समाधान करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करते हुए आमजन का विश्वास बनाए रखा जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में कार्य के प्रति सकारात्मक सोच, प्रेरणा एवं उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।

सोशल मीडिया सेल
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)