•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Deputy Commissioner of Police Gomti Zone Akash Patel conducted a surprise inspection of Mirzamurad police station and gave necessary instruct

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा थाना मिर्जामुराद का औचक निरीक्षण व थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा थाना मिर्जामुराद का औचक निरीक्षण व थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी आकाश पटेल द्वारा थाना मिर्जामुराद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर स्वच्छता, शस्त्रों के रख-रखाव की स्थिति, लावारिस वाहनों एवं मालों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा परिसर की स्वच्छता को उच्च स्तर पर बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों एवं अभिलेखों को पूर्णत: अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरक, CCTNS कक्ष तथा निर्माणाधीन भवन का भी विस्तार से निरीक्षण किया गया।

द्वारा थाना मिर्जामुराद स्थित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। महिला आरक्षी को प्रार्थना-पत्रों पर नियमित फीडबैक लेने व महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने तथा मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

द्वारा निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया। 
निर्माण गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों एवं समयबद्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

थाने के समस्त उपनिरीक्षकों के साथ आयोजित गोष्ठी में लंबित विवेचनाओं, प्राप्त प्रार्थना-पत्रों तथा उन पर की जा रही कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई। IGRS प्रार्थना-पत्रों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही धारा 126/135 BNSS के अंतर्गत निरोधात्मक कार्यवाही को प्रभावी रूप से लागू करने तथा आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश प्रदान किए गए। द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि शरद ऋतु के मौसम में चोरी एवं नकबजनी करने वाले अराजक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में सतर्कता बरतते हुए नियमित रात्रि गश्त करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि जिन अभियोगों की विवेचना उनके द्वारा की जा रही है, उनमें E-Sakshya से संबंधित कार्यवाही तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें। जिन अभियोगों में पूर्व में CS/FR प्रेषित किए जा चुके हैं, उनमें प्रभावी निरीक्षक द्वारा CUG के माध्यम से E-Sakshya अपलोडिंग की कार्रवाई भी तत्काल पूर्ण की जाए।

द्वारा पुलिस कर्मियों को जनता से संवेदनशील संवाद, उत्कृष्ट व्यवहार, प्रोफेशनल आचरण बनाए रखने तथा थाने में शिकायतकर्ता-हितैषी वातावरण विकसित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही टीमवर्क एवं कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर भी बल दिया गया।

निरीक्षण के उपरांत द्वारा थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मिर्जामुराद में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। 
गश्त के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का गहन निरीक्षण किया गया। 
द्वारा दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु जागरूक किया गया तथा फुटपाथ व मार्ग पर अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए गए। 
दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु हाईवे के किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही होटल-ढाबों की नियमित जांच कर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जामुराद सहित थाना स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)