पुलिस उपायुक्त वाराणसी वरुणा जोन ने किया थाना कैण्ट का वार्षिक निरीक्षण
पुलिस उपायुक्त वाराणसी वरुणा जोन ने किया थाना कैण्ट का वार्षिक निरीक्षण
प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना कैण्ट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात थाना परिसर, अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया। विवरण निम्नवत है-
निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी एवं अभिलेख अद्यावधिक पाये गये।
कर्मचारियों की बीट पुस्तिका को अद्यावधिक रखने तथा बीट की सम्पूर्ण जानकारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
थाना स्तर पर गठित साइबर सेल में शिफ्टवार ड्यूटी लगाये जाने हेतु हिदायत दी गयी।
पुलिस कर्मियों को अनुशासन, साफ-सफाई तथा आमजन के साथ संवेदनशील एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क की स्थिति की समीक्षा करते हुए महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त ने थाना प्रभारी को कानून व्यवस्था बनाए रखने, पेंडिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने एवं जनसामान्य की शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
आईजीआरएस प्रार्थना पत्रो के गुणवत्तापरक / समयवध्द निस्तारण/फीडबैक लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रभावी कार्यवाही करने/कराने तथा रजिस्टर मे फीडबैक कार्यावही आदि अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
थाने में लावारिस/सीज/मुकदमाती खड़े वाहनो की नियमानुसार नीलामी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
दिनांक 11.11.2025 को डीजीपी द्वारा वीडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन करने/कराने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रचलित अभियानो में अपेक्षित / प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के पश्चात पुलिस उपायुक्त द्वारा थाना स्टाफ के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनका समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट व थाना कैण्ट के अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन के मूड में किया गठन एसआईटी टीम का गठन
