•   Monday, 06 Oct, 2025
Due to the supervision of Chitrakoot Saraiya police the cooperative secretary was seen active in fertilizer distribution

चित्रकूट सरैया पुलिस की देखरेख के चलते सहकारी सचिव खाद वितरण में दिखे सक्रिय

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट सरैया पुलिस की देखरेख के चलते सहकारी सचिव  खाद वितरण में दिखे सक्रिय

मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाली सैकड़ों ग्रामपंचायतों के किसान खाद के लिए सुबह होते ही नजदीकी कोपरेटिव सोसाइटी के सामने हजारों की संख्या के साथ कतार में नजर आते हैं जहां खाद कम होने के चलते वितरण करता सचिव को बड़ी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है वही कुछ अराजकतत्यो के चलते भगदड़ जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है अराजकतत्यों की इन्ही गतिविधियों पर नजर बनाते हुए सरैया चौकी प्रभारी श्री सत्यम पति त्रिपाठी जी अपने पुलिस बल के साथ खाद वितरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं 
जिनकी तारीफ मानिकपुर एस डी एम महोदय द्वारा खुद की जा चुकी है 
वही सचिव के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरैया चौकी प्रभारी अपनी सूझ बूझ के चलते खाद वितरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं अन्यथा खाद वितरणके दौरान खाद की कमी के चलते किसानों के द्वारा हंगामा ,भगदड़ जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी थीं 
 सचिव के अनुसार सरैया चौकी प्रभारी द्वारा किसानों को खुद टोकन वितरित कर बगैर किसी पच्छ पात के उनके सीरियल नंबर के आधार पर खाद वितरित करवाई जा रही है वही ज्यादा भीड़ की इस्थिति में सरैया चौकी प्रभारी द्वारा किसानों की भीड़ को उनकी सुविधानुसार दो हिस्सो मे बाटकर टोकन वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाता है जिसके चलते खाद वितरण में लगे विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ किसानों को भी सुविधा होती है 

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)