चित्रकूट सरैया पुलिस की देखरेख के चलते सहकारी सचिव खाद वितरण में दिखे सक्रिय


चित्रकूट सरैया पुलिस की देखरेख के चलते सहकारी सचिव खाद वितरण में दिखे सक्रिय
मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाली सैकड़ों ग्रामपंचायतों के किसान खाद के लिए सुबह होते ही नजदीकी कोपरेटिव सोसाइटी के सामने हजारों की संख्या के साथ कतार में नजर आते हैं जहां खाद कम होने के चलते वितरण करता सचिव को बड़ी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है वही कुछ अराजकतत्यो के चलते भगदड़ जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है अराजकतत्यों की इन्ही गतिविधियों पर नजर बनाते हुए सरैया चौकी प्रभारी श्री सत्यम पति त्रिपाठी जी अपने पुलिस बल के साथ खाद वितरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं
जिनकी तारीफ मानिकपुर एस डी एम महोदय द्वारा खुद की जा चुकी है
वही सचिव के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरैया चौकी प्रभारी अपनी सूझ बूझ के चलते खाद वितरण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं अन्यथा खाद वितरणके दौरान खाद की कमी के चलते किसानों के द्वारा हंगामा ,भगदड़ जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी थीं
सचिव के अनुसार सरैया चौकी प्रभारी द्वारा किसानों को खुद टोकन वितरित कर बगैर किसी पच्छ पात के उनके सीरियल नंबर के आधार पर खाद वितरित करवाई जा रही है वही ज्यादा भीड़ की इस्थिति में सरैया चौकी प्रभारी द्वारा किसानों की भीड़ को उनकी सुविधानुसार दो हिस्सो मे बाटकर टोकन वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाता है जिसके चलते खाद वितरण में लगे विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ किसानों को भी सुविधा होती है