In Bareilly Fatehganjpurvi two youths first drank solid liquor then one died in the early morning th
                                                                                                
                                        
                                        बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस
 
                                         
 
                                           Varanasi ki aawaz 
                                        बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

बुधवार की सायं नगर के मोहल्ला नई बस्ती निबासी 35,बर्षीय मुकुट सिंह ने अपने साडू के 24, बर्षीय लडके संजीव निबासी खजुरिया निगोही के साथ मिलकर पहले देसी पौवा की शराब का सेवन किया उसके बाद गिहार बस्ती से बनी कच्ची शराब का सेवन किया गुरुवार तड़के मुकुट सिंह की मृत्यु हो गई वहीं संजीव की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना पुलिस ने शव का पँचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज पड़ताल शुरू कर दी है देखना यह होगा कि घटना का राज पीएम रिपोर्ट खोलती है या फिर संजीव की जुवानी।फिलहाल परिजनों का शक जहरीली शराब की ओर है।

 
                                                
                                             
                                            बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस
 
                                                
                                             
                                            संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
 
                                                
                                             
                                             
                            
 
                                                 
                                                