पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 के वाराणसी आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण, बाद भ्रमण की गई ब्रीफिंग, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 के वाराणसी आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण, बाद भ्रमण की गई ब्रीफिंग, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
1. पुलिस आयुक्त द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 के वाराणसी आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल सिगरा स्टेडियम का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
2. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुदृढ़ बैरिकेडिंग की गई है। बिना चेकिंग एवं फ्रिस्किंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
3. सभी प्रवेश द्वारों पर DFMD स्थापित करने तथा यह सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी आगंतुक DFMD से होकर ही प्रवेश करें ।
4. ड्रोन एवं CCTV कैमरों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की सतत निगरानी की जा रही है ।
5. तदोपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर दिये गये आवश्यक निर्देश ।
6. पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस बल की ड्यूटी सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर तैनात किए जाए ।
7. कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग व्यवस्था की सुरक्षा हेतु ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
8. सभी अधिकारी मानसिक रूप से ड्यूटी के लिए पूर्णतः तैयार रहें और पूर्ण मनोयोग से दिए गए ड्यूटी का करें निर्वहन ।
9. असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु दिए निर्देश ।
10. होटल, ढाबा आदि ठहरने वाले स्थलों की गहन चेकिंग की जाएगी और वहाँ ठहरे व्यक्तियों के आधार कार्ड/पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से किया जाए चेक।
11. प्रमुख स्थानों पर हो पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील स्थानों पर लगायी जाये रूफटॉप ड्यूटी ।
12. वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था न हो बाधित, वैकल्पिक मार्गों का हो प्रयोग ।
13. वीआईपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों एवं कट पर भीड़ नियंत्रण हेतु हो रस्सों का प्रयोग ।
14. प्रभारी अधिकारी ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को करें ब्रीफ, अपने साथ रखें पर्याप्त मात्रा में रस्से, करें लाउड-हेलर का प्रयोग ।
आज दिनांक 02.01.2026 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल सिगरा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुदृढ़ बैरिकेडिंग, सभी प्रवेश द्वारों पर DFMD से अनिवार्य चेकिंग, ड्रोन एवं CCTV कैमरों से सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। तदोपरांत पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर महत्वपूर्ण चौक-चौराहों, कार्यक्रम स्थल, मार्ग व्यवस्था एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल व रूफटॉप ड्यूटी की तैनाती के निर्देश दिए गए।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग तथा गलियों व कटों पर रस्सों से भीड़ नियंत्रण के निर्देश दिए गए।
होटल, ढाबा व ठहरने के स्थलों की गहन चेकिंग, आधार/पहचान पत्र सत्यापन, असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, तथा सभी अधिकारियों व कर्मियों को पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी निर्वहन हेतु मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी व वाह्य जनपद से आये हुए समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं प्र0नि0/थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 के वाराणसी आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण, बाद भ्रमण की गई ब्रीफिंग, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार द्वारा माघ मेला-2026 के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की समन्वय गोष्ठी आयोजित कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
