•   Saturday, 11 Oct, 2025
Inspection and review of taxi arrangements at Lal Bahadur Shastri International Airport Varanasi by Deputy Commissioner of Police Gomti Zone Varanasi

वाराणसी पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी पर टैक्सी व्यवस्था का निरीक्षण एवं समीक्षा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी पर टैक्सी व्यवस्था का निरीक्षण एवं समीक्षा

वाराणसी एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों को बुकिंग के लिए जबरन दबाव बनाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उक्त शिकायतों के संबंध में आज दिनांक 10.10.2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री आकाश पटेल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमान द्वारा एयरपोर्ट प्रबंधन, पार्किंग मैनेजमेंट, टैक्सी यूनियन, प्रीपेड टैक्सी संचालकों एवं सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ स्थल पर ही बैठक कर संपूर्ण टैक्सी व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सभी टैक्सी चालकों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में पूर्ण अनुशासन बनाए रखें। किसी भी ड्राइवर द्वारा यात्रियों को घेरने, दबाव डालने या मनमानी करने की स्थिति में संबंधित चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाएगी तथा वाहन जब्त किया जाएगा। पार्किंग मैनेजर को निर्देशित किया गया कि वह किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

एयरपोर्ट के अराइवल लेन पर ड्राइवरों के अनधिकृत रूप से पहुंचने पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए गए। यात्रियों को अपनी सुविधा अनुसार टैक्सी चुनने की स्वतंत्रता होगी, जबकि सभी टैक्सी चालक केवल पार्किंग क्षेत्र में ही प्रतीक्षा करेंगे। श्रीमान ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए पुलिस, सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट प्रबंधन के मध्य सतत समन्वय बनाए रखा जाए।

इसके अतिरिक्त, टैक्सी यूनियन एवं प्रीपेड टैक्सी संचालकों को यात्रियों के प्रति शालीन, सहयोगात्मक एवं जिम्मेदार व्यवहार अपनाने, निर्धारित किराया ही वसूलने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के निर्देश दिए गए। साथ ही, किसी संदिग्ध गतिविधि या अव्यवस्था की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, 
गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)