•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Journalist Shiv Das receives Doctorate in Communication Journalism at the 105th Convocation of BHU

बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में पत्रकार शिव दास को मिली संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट उपाधि

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में पत्रकार शिव दास को मिली संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट उपाधि

डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर किया है शोध। 

सोनभद्र:- 10 दिसम्बर 2025। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तीनताली गांव निवासी पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह में 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर शोध किया है जो भारत की अकादमिक दुनिया में अपनी तरह का पहला शोध है। उन्होंने अपने शोध में आरक्षण पर मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की सामग्री और उसके प्रभाव का सामाजिकअध्ययन किया है।
 
तीनताली गांव निवासी एक शिल्पकार परिवार में जन्मे डॉ. शिव दास ने विपरीत परिस्थियों में डॉक्टरेट की उपाधि तक का सफर तय किया है। छियालीस वर्षीय डॉ. शिव दास ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बहुअरा स्थित प्राथमिक विद्यालय से हासिल की। इसके बाद उन्होंने छठवीं से 10वीं तक की शिक्षा मधुपुर स्थित श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर मीडिया कॉलेज से ग्रहण की। मिर्जापुर के अहरौरा स्थित जयहिंद इंटर कॉलेज से उन्होंने विज्ञान विषय में इंटर मीडिएट की पढ़ाई पूरी की। आगे की पढ़ाई केलिए उन्हें मिर्जापुर का रुख करना पड़ा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रतिष्ठित केबीपीजी कॉलेज से उन्होंने जीव विज्ञान विषय में स्नातक की उपाधि की। इस दौरान उन्हें ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ी। लंबे संघर्षों के बाद उन्होंने भोपाल स्थित देश के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय 'माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय' से 'संप्रेषण पत्रकारिता' में परास्नाक की उपाधि हासिल की और मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा।  

उन्होंने अमर उजाला, दैनिक जागरण, साप्ताहिक 'चौथी दुनिया', टोटल टीवी, साधना न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। 
उन्होंने सोनभद्र से साप्ताहिक समाचार-पत्र 'वनांचल एक्सप्रेस' का प्रकाशन और संपादन भी किया। 
इसी दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जन संचार एवं पत्रकारिता विषय में उत्तीर्ण की। बाद में उनका चयन देश के प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग में शोध के लिए हो गया। 
उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर के निर्देशन में 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर अपना शोध पूरा किया। 
शुक्रवार को आयोजित होने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह में उन्हें 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)