राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस पर नगर पालिका शामली द्वारा किया गया डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट का सम्मान समारोह


राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस पर नगर पालिका शामली द्वारा किया गया डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट का सम्मान समारोह
मानव जब किसी रोग से ग्रसित हो तो चिकित्सक ही ईश्वरीय रूप में उस रोग का उपचार करते है। उनकी यह मानव सेवा रोगियों के प्रति करूणा एवं शुश्रूषा ही नवजीवन प्रदान करती है। चिकित्सक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है, वह वास्तव में भगवान के भेजे गए देवदूत हैं। लोक कल्याण के कार्यों में आपकी सेवा, समर्पण, शुश्रुषा के प्रति हम आपको नमन करते है। आप मानवता के प्रति वचनबद्धता को हमेशा ही अपने मन में संजोय हुये हैं । चिकित्सा क्षेत्र में आपका सौम्य व्यवहार तथा रोगियों के प्रति करूणा व स्नेह की भावना, प्राचीन समय से चले आ रहे कथन को चरितार्थ करते है कि चिकित्सक पृथ्वी पर ईश्वर का ही दूसरा रूप होते हैं। यदि ईश्वर सृजन करता है, तो आप उसकी सृजनता को बरकरार रखने में अपना पूर्ण जीवन समर्पित करते हैं।
उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा व्यक्त किये गए।
चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस के अवसर पर शहर की दो प्रमुख संस्थाओं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन दोनो संस्थाओं से वरिष्ठता के आधार पर कुल 10 डॉक्टर्स डॉ0 एन0के0 बंसल, डॉ0 पी0के0 गोयल, डॉ0 राजकुमार चौधरी, डॉ0 सतीश शर्मा, डॉ0 सतीश गर्ग, डॉ0 मुकुट मोहन संगल, डॉ0 जगमोहन सिंघल,को एवं 10 चार्टर्ड अकाउंटेन्ट
सी0ए0 अजय विष्णु गुप्ता, सी0ए0 नीरज गर्ग, सी0ए0 अंकुर मित्तल, सी0ए0 आकाश गर्ग, सी0ए0 अरिहन्त जैन, सी0ए0 हिमांशु संगल, एवं सी0ए0 पीयूष संगल को चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस के अवसर पर सम्मान पत्र के साथ गोल्डन मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स व चार्टर्ड अकाउंटेन्ट का नगर पालिका परिषद् शामली के अवर अभियन्ता सिविल, अवर अभियन्ता जलकल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व कर अधीक्षक एवं पालिका के लिपिकों द्वारा सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने अवगत कराया कि आप चार्टर्ड अकाउंटेन्ट के रूप में भारतीय कर प्रणाली के तहत, व्यापारी वर्ग को उत्पन्न, वित्तीय समस्याओं का निदान भी आपकी कार्यकुशलता का परिचायक है। आपका मूल्यवान परामर्श सदा निःस्वार्थ रहता है। आपने सदा ही अपने नैतिक दायित्वों के द्वारा व्यापारी हित को सर्वोपरी रख कर, अपनी सेवाएं समाज के प्रदान कर रहे है, जिसके लिए हम आपको हृदय की गहराईयों से बधाई प्रेषित करते है तथा चार्टर्ड अकाउंटेन्ट दिवस पर आपका सम्मान करते है।
कार्यक्रम का संचालन अवर अभियन्ता सिविल श्रीकांत सिंह राणा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कर अधीक्षक योगेश कुमार, अवर अभियन्ता जलकल हर्षित गर्ग, सफाई निरीक्षक अनिल कुमार, लिपिक प्रदीप कुमार, अनिल कुमार शर्मा, आजम खां, राकेश कुमार, जगमोहन, कंवरपाल, समीम अहमद, सुनील बंसल, गजेन्द्र सिंह, अमित पंवार, दीपक कुमार, साजिद, आशु, आशीष कुमार,अनवर अहमद, गजेन्द्र सिंह, गंगाराम, सतबीर शर्मा, मनीष भटनागर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अजित श्रीवास्तव.. उत्तर प्रदेश.. शामली
दिल में उत्साह और विदाई की उदासी की मिश्रित भावनाओं के साथ सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कूल शामली में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक साइटैशन सेरेमनी प्रशस्ति समारोह का शानदार आयोजन किया गया

शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया
