•   Tuesday, 04 Nov, 2025
On the occasion of Sampoorna Samadhan Diwas District Magistrate Varanasi and Deputy Commissioner of Police Gomti Zone listened to the public pro

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं के निस्तारण में पारदर्शिता एवं त्वरितता सुनिश्चित करने हेतु जनपद के समस्त तहसीलों में राजस्व एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक 03.11.2025 को जनपद वाराणसी के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। 
इस अवसर पर  सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी वाराणसी, श्री आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी, तथा उपजिलाधिकारी राजातालाब द्वारा तहसील राजातालाब पर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।

कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जमीनी विवादों से सम्बन्धित समस्त प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा जांच एवं निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को बार-बार भटकना न पड़े तथा त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित हो सके।

इस दौरान पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में गोमती ज़ोन के अंतर्गत अन्य तहसीलों पर भी राजस्व व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन समस्याओं की सुनवाई की गई।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)