अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को देख चढ़ा पारा, विशेष चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की गई सीज की कार्यवाही
अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को देख चढ़ा पारा, विशेष चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की गई सीज की कार्यवाही
पिछले कुछ दिनों में हाइवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन के निर्देशन में तथा अजय श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, राजातालाब के नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर ढाबों के पास एवं अन्य स्थानों पर खड़े अवैध वाहनों तथा ढाबा संचालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना था। अभियान के दौरान थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें कुल 114 डम्पर वाहनों का चालान, 08 डम्पर वाहनों का सीज़, तथा एक ढाबा संचालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध पार्किंग या लापरवाहीपूर्ण व्यवहार पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
गोमती ज़ोन पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। हाइवे पर गश्त एवं निगरानी को और अधिक सघन किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आमजन से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें।
— सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को देख चढ़ा पारा, विशेष चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की गई सीज की कार्यवाही
