वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 4.8 लीटर देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 4.8 लीटर देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में जुआ, सट्टेबाजी व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक-01.01.2026 को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूम-घूम कर अवैध तरीके से देशी शराब (पाउच) की बिक्री करने वाले 01 व्यक्ति अकलेश भुईया पुत्र बुधन भुइया निवासी ग्राम जमारी थाना विश्रामपुर जनपद पलामू झारखण्ड उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 सफेद प्लास्टिक की बोरी में 12 पाउच ग्लोबस शाही नींबू गोल्ड (प्रत्येक पाउच 200 मि.ली.) व 12 पाउच विंडीज लेमन (प्रत्येक पाउच 200 मि.ली.) कुल 4.8 लीटर देशी शराब बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी के संबंध में मु0अ0सं0-001/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांकः 01/01/2026 को मुखबिर की सूचना के आधार पर गंगा पैलेस के सामने, मलदहिया लहुराबीर अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में 12 पाउच ग्लोबस शाही नींबू गोल्ड (प्रत्येक पाउच 200 मि.ली.) व 12 पाउच विंडीज लेमन (प्रत्येक पाउच 200 मि.ली.) कुल 4.8 लीटर देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0-001/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण - दिनांक 01/01/2026 को मुखबिर खास ने आकर बताया कि एक व्यक्ति गंगा पैलेस के
सामने खाली मैदान में हाथ में सफेद रंग की बोरी में देसी शराब लेकर बेच रहा है यदि आप जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर उक्त पुलिस बल जैसे ही गंगा पैलेस खाली मैदान के पास पहुंचे कि एक व्यक्ति अपने खड़े स्थान से बगल से भागने का प्रयास किया कि पुलिस वालों द्वारा रोकने पर वह नहीं रुका बल्कि और तेजी से भागने का प्रयास किया तो पुलिस वालों द्वारा उस व्यक्ति को मौके पर ही हिकमत अमली से पकड़ लिया गया तथा उक्त सम्बन्ध में थाना चेतगंज में मु0अ0सं0-001/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ विवरण- पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अकलेश भुईया पुत्र बुधन भुझ्या निवासी ग्राम जमारी थाना विश्रामपुर जनपद पलामू झारखण्ड उम्र करीब 35 वर्ष बताते हुए कहा कि मेरे पास जो बोरी है इसमें देसी शराब है जिसको मैं बेच रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
पुलिस वालों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति के दाहिने हाथ में पकड़े बोरी को चेक किया गया तो उसमें 12 पाउच ग्लोबस शाही नींबू गोल्ड प्रत्येक पाउच 200 मि.ली. व 12 पाउच विंडीज लेमन देसी शराब प्रत्येक पाउच 200 मि.लि.मिली।
पुलिस वालों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से देसी शराब विक्रय करने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। पुलिस वालों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को उसके जुर्म अंतर्गत धारा 60 आबकारी
अधिनियम का बोध कराते हुए दिनांक-01.01.2026 को गिरफ्तार करते हुए थाना चेतगंज पर मु०अ०सं०-001/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अकलेश भुईया पुत्र बुधन भुइया निवासी ग्राम जमारी थाना विश्रामपुर जनपद पलामू झारखण्ड उम्र करीब 35 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांकः 01.01.2026 को, स्थान गंगा पैलेस के सामने, मलदहिया लहुराबीर वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 विकल शाण्डिल्य थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 वैभव कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
5. उ0नि0 सत्येन्द्र यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशीजोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 के वाराणसी आगमन/भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण, बाद भ्रमण की गई ब्रीफिंग, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार द्वारा माघ मेला-2026 के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की समन्वय गोष्ठी आयोजित कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
