•   Tuesday, 13 Jan, 2026
पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी 2 टीम की बड़ी कार्यवाही थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में एसओजी-2 टीम ने एक और सराहनीय व महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया।

थाना कोतवाली के सप्तसागर चौकी क्षेत्रान्त्रगत कर्णघण्टा गली के पास भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से चल रही थी प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी।

एसओजी-2 टीम ने कार्रवाई से पूर्व सूचना के आधार पर क्षेत्र की रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की।

SOG 2 ने कर्णघण्टा गली में छापेमारी कर 04 व्यक्तियों को दबोचा, ₹2130 तथा 01 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है-

1. कृष्णा अग्रहरि पुत्र संजय अग्रहरि निवासी शिवनाथ हलवाई के पास थाना चेतगंज वाराणसी, उम्र 28

2. रिजवान पुत्र पाउले रहमान वर्ष निवासी बेनिया पार्क के अंदर थाना चौक वाराणसी, उम्र 20

3. कृष पुत्र रवि निवासी छोटी मलदहिया घोड़ा अस्पताल के पास चौकी नाटी इमली थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 19 वर्ष

4. कल्लू सेठ पुत्र स्व ज्योतलाल सेठ निवासी कबीरचौरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 32 वर्ष

आज दिनांक 12.01.2026 को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी के विरुद्ध एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की गई। 
प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर एसओजी-2 टीम ने सप्तसागर चौकी क्षेत्र की कर्णघण्टा गली में "भाग्यलक्ष्मी" नामक वेबसाइट के माध्यम से संचालित ऑनलाइन लॉटरी की गतिविधियों की पूर्व रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई तथा सुनियोजित ढंग से छापेमारी करते हुए मौके से 04 व्यक्तियों को ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। 
कार्रवाई के दौरान ₹2130 तथा 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसे अवैध गतिविधि में प्रयुक्त किया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)