वाराणसी थाना सारनाथ आशापुर पुलिस टीम द्वारा पढ़ाई से बचने के लिये घर से निकली 02 नफर गुमशुदा बालिकाएं सकुशल बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
वाराणसी थाना सारनाथ आशापुर पुलिस टीम द्वारा पढ़ाई से बचने के लिये घर से निकली 02 नफर गुमशुदा बालिकाएं सकुशल बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं गुमशुदा/अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व मे थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा 02 नफर गुमशुदा बालिकाओं को दिनांक 11.01.2026 को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन राजस्थान से बरामद कर वापस लाया गया एवं आज दिनांक 12.01.2026 को परिजनों सकुशल सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
घटना का विवरण-
वाराणसी थाना सारनाथ क्षेत्र निवासी वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रा. पत्र दिया गया कि मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष अपनी मौसी की लड़की उम्र 17 वर्ष के साथ शाम 06.30 बजे फोटो कापी करवाने निकली और तथा घर वापस नही लौटी तथा उनको हर जगह खोजने का प्रयास किया परन्तु उनका कुछ भी पता नही चल पाया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ पर मु0अ0सं0-0015/2026 धारा- 137 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना महिला उ.नि. मीनू सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर बालिकाओं ने बताया कि बड़ी बहन पढ़ने के लिए दबाब बनाती थी कहती थी की Exam आ रहा है, पढाई किया करो, हम लोग पढ़ना नही चाहते है। पढ़ने से बचने के लिए दूर चले गये थे।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, म०उ0नि0 मीनू सिंह, उ0नि0 शिवनरायन सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- केशव चौधरी...वाराणसी
वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 7 जुआरी गिरफ्तार किया, मौके से ताश के पत्ते, नगदी 6 अदद मोबाईल व 3 आदद मोटर साइकिल बरामद
पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
