लावारिस हालत में थाना कैण्ट पर दाखिल 26 अदद दोपहिया, 2 अदद तीन पहिया व 2 अदद चार पहिया वाहन सर्वाधिक बोली 225000/- रु0 व जीएसटी पर किया गया नीलाम
लावारिस हालत में थाना कैण्ट पर दाखिल 26 अदद दोपहिया, 2 अदद तीन पहिया व 2 अदद चार पहिया वाहन सर्वाधिक बोली 225000/- रु0 व जीएसटी पर किया गया नीलाम
पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा थाना मालखानों में रखी सम्पत्ति के रखरखाव तथा थानों के उच्च कोटि के साफ सफाई के संबंध में दिए गए आदेश के अनुपालन में "आपरेशन क्लीन" के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा गठित टीम में, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट व प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा थाना कैण्ट पर दाखिल 26 अदद दोपहिया, 02 अदद तीन पहिया व 02 अदद चार पहिया लावारिस वाहन को सर्वाधिक बोली 225000/- रु० पर नीलाम किया गया।
नीलामी किए गए वाहनो का विवरण-
26 अदद लावारिश मो०सा० व 01 अदद ई० रिक्शा, 01 अदद टोटो, 01 अदद महिन्द्रा बोलेरो तथा 01 अदद टाटा जेस्ट ।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण-
" आपरेशन क्लीन " के तहत अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में गठित टीम में सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट व प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट द्वारा थाने पर विभिन्न तिथियों में दाखिल 26 अदद दोपहिया, 02 अदद तीन पहिया व 02 अदद चार पहिया लावारिस वाहन की नीलामी की गयी।
नीलामी में प्रातः 09.00 बजे से 13.00 बजे तक बोली लगाने वाले कुल 08 जीएसटी धारक 1. अनुराग गुप्ता 2. शिवशंकर गुप्ता, 3. नवीन गुप्ता 4. फैयाज अहमद, 5. अजय सिंह 6. अनिल यादव 7. संजय जायसवाल व 8. विशाल जायसवाल उपस्थित रहे।
नीलामी की बोली करायी गयी जिसमे कुल 30 अदद दो पहिया / तीन पहिया /चार पहिया लावारिश वाहनों का सर्वाधिक बोलीकर्ता अजय सिंह को 225000/- रु के साथ 18% जीएसटी जमा उक्त लावारिश वाहनों को नीलाम किया गया। शेष 07 जीएसटी धारको का सिक्योरिटी मनी वापस किया गया। अग्रिम अभिलेखीय कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
