•   Friday, 05 Sep, 2025
A gang involved in duping people through a fake call centre in the Rohania police station area of ​​

वाराणसी थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना रोहनिया व साईबर क्राईम कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 29 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना रोहनिया व साईबर क्राईम कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 29 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

मौके से ऑनलाइन फ्रॉड करने में इस्तेमाल किये जा रहे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 24 अदद मोबाईल फोन व 07 अदद कूटरचित आधार कार्ड बरामद ।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/ नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में अमरा चौराहा स्थित जीन पब्लिक स्कूल बिल्डिंग में पिछले कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा असामान्य समय (रात्रि 07.00 बजे से प्रातः 03.00 बजे) पर कार्य करने व उनके द्वारा विदेशों में कॉल करके ऑनलाइन ठगी करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई, जिसपर थाना रोहनिया व साईबर क्राईम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त कॉल सेंटर पर छापेमारी कर मौके से कुल 29 नफ़र अभियुक्तगण को आज दिनांक-04.09.2025 को समय करीब 03.10 बजे जीन पब्लिक स्कूल अमरा चौराहा थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। मौके से व जामातलाशी से घटना कारित करने में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के लैपटॉप, सी०पी०यू०, मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड, हेडफोन व मोबाईल फोन) व 07 अदद कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0255/2025 धारा 338/336(3)/319(2)/318 (4)/61 (2) बी0एन0 एस० व 66-डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका/पूछताछ का विवरण- अभियुक्त कौशलेन्द्र तिवारी (कॉल सेंटर संचालक) व अन्य अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों द्वारा एक बाहरी कम्पनी से कालिंग पोर्टल खरीद लिया जाता है। जिसपर लॉगिन करने के पश्चात हमें विदेशी नागरिकों के मोबाइल नं० प्राप्त होते हैं। पुनः उसी पोर्टल के माध्यम से हम लोग उन्हीं विदेशी नागरिकों के मोबाइल नम्बरों पर आई०वी०आर० काल जनरेट करते हैं जो कि अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि प्लेटफार्म पर की गयी परचेजिंग व उसके डिलेवरी के कन्फर्मेशन से सम्बन्धित होती है। चूंकि यह आई०वी०आर० काल फर्जी होती है इसलिये विदेशी नागरिक इन प्रोडक्ट को लेने से पहले इन्कार कर देते हैं। फिर हमारे ऑफिस में बैठे डायलर द्वारा इनसे फोन पर वार्ता कर तमाम प्रकार का

झांसा जैसे पार्सल में ड्रग्स, चाइल्ड पोर्नोग्राफी कन्टेन्ट आदि दिया जाता है तब जा कर यह लोग हम लोगों के झाँसे में आ जाते हैं। फिर डायलर द्वारा यह काल हमारे ऑफिस में बैठे एक अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाता है और उसके द्वारा इन विदेशी नागरिकों के बैंक से सम्बन्धित सभी एकाउन्ट आदि की जानकारी ले ली जाती है। पुनः उस व्यक्ति द्वारा यह काल हमारे ही ऑफिस में बैठे तथाकथित लीगल अथॉरिटी क्लोज़र के पास ट्रांसफर की जाती है। इस क्लोजर के द्वारा विदेशी नागरिकों से पुलिस बनकर बात की जाती है एवं तमाम बातों का हवाला देते हुये उनका पैसा बिट कॉइन मशीन व तमाम प्रकार के गिफ्ट कार्ड आदि के माध्यम से पैसों को ले लिया जाता है तथा इन प्राप्त पैसों को विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमारे द्वारा अपने पास मंगा लिया जाता है। डायलर को उनको दिये गये लैपटाप में जो स्क्रिप्ट लिखी होती है वह उसी को पढ़कर इन विदेशी नागरिकों से बात करते हैं। हम सभी लोग अपनी पहचान छुपाने हेतु फर्जी व कुटरचित आधार कार्ड भी बना रखे हैं, जिससे कोई हम लोगों की सही पहचान न कर सके।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

01. कौशलेन्द्र तिवारी पुत्र रामदेव तिवारी निवासी वीटीसी खरर सास नगर मोहाली थाना मोहाली जनपद

मोहली पंजाब, उम्र करीब 25 वर्ष।

02. शारूख याकूब पुत्र याकूब निवासी चेम्बूर थाना चेम्बूर जिला मुम्बई, उम्र करीब 31 वर्ष।

03. बुकी पुत्र इहेटो निवासी दीमापुर थाना कोहिमा नागालैण्ड ।

04. किनोबे पुत्र केरू निवासी सोथू थाना किफरी जनपद नागालैण्ड, उम्र करीब 36 वर्ष ।

05. मुश्ताक पुत्र जाकिर निवासी डीलेक्स बिल्डिग फ्लैट 7506 इस्ट प्वाइन्ट कोर्ला थाना कोर्लाबीट मुम्बई, उम्र करीब 26 वर्ष।

06. प्रभुराज पुत्र रमेश निवासी अम्बरनाथ थाना अम्बरनाथ जिला थाणे महाराष्ट्र, उम्र करीब 23 वर्ष।

07. माइकल मोर्गन पुत्र मोर्गन निवासी अम्बरनाथ थाना अम्बरनाथ अम्बरनाथ जिला थाणे महाराष्ट्र, उम्र करीब 28 वर्ष ।

08. मनीष पुत्र मोहनलाल निवासी बाबा अजीत सिंह नगर थाना बरनाल जिला बरनाल पंजाब, उम्र करीब 35 वर्ष।

09. करनदास पुत्र गोपालचन्द्र दास निवासी उदईपुर थाना धर्मनगर साउथ त्रिपुरा, उम्र करीब 22 वर्ष।

10. परिश्रुत पुत्र संजय निवासी बडोदा थाना राउपुरा जिला वडोदरा गुजरात, उम्र करीब 20 वर्ष ।

11. केविन गतफोत पुत्र देवेन्द्र नायक निवासी ज्वाय लेपूंग थाना बेथहाउस जिला ईस्ट खासी हिल्स मेघालय,

उम्र करीब 21 वर्ष ।

12. सुमित विश्वास पुत्र गौतम विश्वास निवासी अपरमाउपरेम थाना लुमडिन्ाजिरी जिला शिलांग मेघालय, उम्र करीब 25 वर्ष।

13. सूरज ठाकुर पुत्र कैलाश ठाकुर निवासी लाईटूमुखरा थाना बेथहाउस जिला ईस्ट खासी हील्स मेघालय, उम्र करीब 29 वर्ष।

14. राहुल ठाकुर उम्र करीब 27 वर्ष । पुत्र मनोज ठाकुर निवासी लाईटूमुखरा थाना बेथहाउस जिला ईस्ट खासी हील्स मेघालय,

15. अमर सिंह पुत्र सुविन्दर सिंह निवासी लाईटूमुखरा थाना बेथहाउस जिला ईस्ट खासी हील्स मेघालय, उम्र करीब 24 वर्ष ।

16. कुशलदीप उर्फ राहुल सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी केन्टोमेन्ट पलटन बाजार थाना झाल्हूपारा जिला शिलांग मेघालय, उम्र करीब 26 वर्ष।

17. मिथपॉल पुत्र गौतम पॉल निवासी म0नं0-43 लोवर जेलरोड थाना बीटहाउस जिला शिलांग, उम्र करीब 19 वर्ष।

18. रितेश बंसल पुत्र नन्दलाल बंसल निवासी आबूरोड थाना आबूरोड जिला सिरोही राजस्थान, उम्र करीब 29 वर्ष।

19. साहिल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी मदन रेटिंग थाना मदनरेटिंग जिला इस्ट खासी हिल्स मेघालय, उम्र करीब 28 वर्ष।

20. सुमित पाल पुत्र रामनारायण निवासी इटावा लखना थाना अमरायी बाडी जिला अहमदाबाद गुजरात, उम्र करीब 30 वर्ष ।

21. निशान्त पुत्र कृपालदत्त पाण्डेय निवासी 18 सौजन्य पार्क रामोल रोड थाना रामोल जिला अहमदाबाद गुजरात, उम्र करीब 26 वर्ष।

22. श्रवण किशन भाई कोलूर पुत्र किशन कोलूर निवासी 8/186 लक्ष्मीनगर नागरवेल हनुमान अमरायीवाडी थाना अमरायीवाडी अहमदाबाद गुजरात, उम्र करीब 26 वर्ष ।

23. महिर सेन पुत्र राजकुमार निवासी परमार्थ कालोनी सिरसा थाना बेगूरोड जिला सिरसा हरियाणा, उम्र करीब 26 वर्ष ।

24. सुमित कुरी पुत्र सुकुमल कुरी निवासी झाल्हूपाडा थाना झाल्हूपाडा जिला ईस्ट खासी हील्स मेघालयम, उम्र करीब 26 वर्ष ।

25. वन्श पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी बिहाइन्ड ओल्ड एसडीएम कोर्ट पठान कोट थाना पठानकोठ जिला पठानकोट पंजाब, उम्र करीब 26 वर्ष ।

26. निपू पुत्र होक्तो निवासी पुराना बाजार नियर जियान हास्पिटल थाना पुराना बाजार जिला दीमापुर नागालैण्ड, उम्र करीब 20 वर्ष ।

27. पंकज रामचन्द्र सिंह राजपूत पुत्र रामचन्द्र सिंह राजपूत निवासी तिलक नगर थाना रामोल अहमदाबाद गुजरात, उम्र करीब 32 वर्ष।

28. सोनू पुत्र ज्ञान सिंह भदौरिया निवासी पूनम सेठ की चाली भीलवाडा थाना अमरईवाडी अहमदाबाद, उम्र करीब 36 वर्ष ।

29. याकातो पुत्र होशितो निवासी न्यूलैण्ड थाना न्यूलैण्ड जिला दीमापुर नागालैण्ड।

आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 0255/2025 धारा 338/336 (3)/319(2)/318(4)/61 (2) बी0एन0एस0 व 66-डी आई०टी० एक्ट थाना रोहनिया कमि० वाराणसी। अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय है इसलिए अन्य राज्यों से भी इनका अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।)

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय जीन पब्लिक स्कूल अमरा चौराहा थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से,

दिनांक-04.09.2025 को समय करीब 03.10 बजे ।

बरामदगी का विवरण- कुल 24 अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल फोन, 45 अदद विभिन्न कम्पनियों के लैपटॉप, 40 अदद भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के सी0पी0यू0, 42 अदद भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के मॉनीटर, 30 अदद भिन्न भिन्न ब्राण्ड के माउस, 40 अदद भिन्न भिन्न ब्राण्ड के की-बोर्ड, 55 अदद भिन्न भिन्न ब्राण्ड के यू०एस०बी० हेडफोन, केबिल व 07 अदद कूटरचित आधार कार्ड बरामद।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थाना रोहनिया पुलिस टीम

प्र०नि० राजू सिंह, उ०नि० विशाल कुमार सिंह, उ०नि० धर्मेन्द्र राजपूत, उ०नि० रामकुमार पाण्डेय, उ०नि० भरत चौधरी, उ०नि० नीरज गुप्ता, उ०नि० दिनेश सिंह, उ०नि० मो० परवेज, उ०नि० अमीर बहादुर सिंह, म०उ०नि० रागिनी तिवारी, म०उ०नि० मान्सी चौरसिया, म०उ०नि० निरुपमा यादव, हे0का0 कमल सिंह, हे0का0 रानू, हे0का0 चन्द्रेस सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का० सुनील कुमार, का० धनन्जय सिंह, का० मनोज कुमार, का० रावेन्द्र कुमार, का० राजू कुमार, का० विशाल कुमार गौड़, का० सुमन्त व म०का० रोशनी कुमारी थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

साईबर क्राईम पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, निरीक्षक मनोज तिवारी, उ०नि० कृष्ण कुमार जयसवाल, का० विराट सिंह, का० आदर्श आनन्द सिंह, का० अंकित गुप्ता व का0 चन्द्रशेखर यादव साईबर क्राईम कमि० वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)