•   Friday, 05 Sep, 2025
Varanasi Police Station Rajatalab Police Team arrested 5 accused involved in the theft incident and

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त 5 अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी का सामान भी हुआ बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त 5 अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी का सामान भी हुआ बरामद

चौकी मातलदेई के अंतर्गत चोरी की घटना के अनावरण हेतु थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच व अन्य माध्यम से उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा था।

इसी क्रम में दिनांक 03.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उक्त से संबंधित अभियुक्तगण 1. सोविन्द विश्वकर्मा पुत्र शिवमूरत, ग्राम मिल्कीचक, थाना रोहनिया, वाराणसी, उम्र 28 वर्ष, 2. अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र शिवमूरत, ग्राम मिल्कीचक, थाना रोहनिया, वाराणसी, उम्र 25 वर्ष, 3. अजीत कुमार विन्द पुत्र विलगू विन्द, ग्राम मातलदेई, थाना राजातालाब, वाराणसी, उम्र 22 वर्ष, 4. चन्दन विन्द पुत्र पुतन विन्द, ग्राम मातलदेई, थाना राजातालाब, वाराणसी, उम्र 28 वर्ष, 5. अजय कुमार पुत्र नरेश, ग्राम गौरा, थाना राजातालाब, वाराणसी, उम्र 26 वर्ष को मातलदेई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तवा बड़ा – 01, कूकर बड़ा – 01, कूकर छोटा – 01, गैस चूल्हा – 02, गैस सिलेंडर बड़ा – 01, गैस सिलेंडर छोटा – 01, भगोना (एल्युमीनियम) – 01, प्लास्टिक की टोकरी – 01, लोहे की हथौड़ी – 01, प्लास्टिक का डिब्बा – 01 बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

घटना का विवरण:

अजीत कुमार राय निवासी ग्राम भदरासी, थाना राजातालाब, वाराणसी की फास्ट फूड दुकान से दिनांक 03.09.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा तवा, कूकर, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मुकदमा अपराध संख्या 0202/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक राजातालाब द्वारा गठित पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी । 

पूछताछ विवरण

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि पैसों की आवश्यकता के कारण उन्होंने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। दुकान में नकदी न मिलने पर उपरोक्त सामान चोरी कर लिये थे।

पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 202/2025, धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।

       सोशल मीडिया सेल

          पुलिस उपायुक्त

गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)