A speeding Maruti Ertiga car going from Varanasi to Bhadohi near Dhamaria in Varanasi Lohta police s
killing one person.
वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया के पास वाराणसी से भदोही को ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति की अर्टिगा कार सड़क पर लगे रेलिंग तोड़कर एक मकान से टकराई एक की मौत
Varanasi ki aawaz
वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया के पास वाराणसी से भदोही को ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति की अर्टिगा कार सड़क पर लगे रेलिंग तोड़कर एक मकान से टकराई।
अल सुबह भदोही से चल कर आ रही हाईस्पीड अर्टिका अपनी नियंत्रण खो बैठी जिसका परिणाम यह हुआ अर्टिका कार रेलिंग को ध्वस्त करतें हुए एक दीवार से जा टकराई जिससे कार बीके उड़े परखच्चे, घटना के समय ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, सुबह मौके पर तमाशबीनों की जुटी भीड़ जुटी रही।
वही घटना की जानकारी होने पर कस्बा चौकी प्रभारी ऋतुराज मिश्रा मौके पर पहुंचे वह घायल को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुँचाया। इधर घायलों की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है..
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया के पास वाराणसी से भदोही को ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति की अर्टिगा कार सड़क पर लगे रेलिंग तोड़कर एक मकान से टकराई एक की मौत
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश,अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों की बिक्री के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जाए
