•   Sunday, 16 Nov, 2025
Police Commissioner Mohit Agarwal organised a special programme at the camp in view of Mission Shakt in which a total of 14 women police personnel from the police stations and various offices of Gomti

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प पर मिशन शक्ति 5.0 के दृष्टिगत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गोमती जोन के थानों व विभिन्न कार्यालयों से आयी हुई कुल 14 महिला पुलिसकर्मी को आवास पर लंच कराया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

“लंच विद सीपी” कार्यक्रम का आयोजन ।*

 

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प पर मिशन शक्ति 5.0 के दृष्टिगत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गोमती जोन के थानों व विभिन्न कार्यालयों से आयी हुई कुल 14 महिला पुलिसकर्मी को आवास पर लंच कराया गया

 

उक्त कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम सभी महिला पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं बाथरूम/पीने के पानी की व्यवस्था, मेस की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सभी महिला पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई एवं बचाव के उपायों से अवगत कराया गया ।

सामूहिक लंच-

• संवाद के उपरांत पुलिस आयुक्त महोदय ने महिला उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण के साथ सामूहिक लंच किया ।

सम्मान समारोह-

• महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

• इस क्रम में थाना कपसेठी से आयी हुई महिला उ0नि0 दिव्या भदौरिया को दो नाबालिग अपहृताओं की 24 घण्टे के अन्दर बरामदगी तथा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किए जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

• थाना राजातालाब से आयी हुई महिला उ0नि0 मानसी यादव को दो गुमशुदा महिलाओं को 48 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर उनकी काउंसलिंग करते हुए परिजनों को सुपुर्द किए जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

• थाना राजातालाब से आयी हुई महिला उ0नि0 स्नेहलता शुक्ला को मा0 प्रधान न्यायाधीश वाराणसी द्वारा निर्गत रिकवरी वारंट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

• थाना मिर्जामुराद से आयी हुई महिला उ0नि0 अनुजा गोस्वामी को 03 नाबालिग अपहृताओं व 01 नाबालिग लड़के को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किये जाने एवं गौ तस्करी से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी हुई बैटरी की बरामदगी किये जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

• थाना कपसेठी से आयी हुई महिला उ0नि0 मेघा सोलंकी को थाना कपसेठी पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित अभियुक्त, जिसके द्वारा अश्लील फोटो व वीडियो दिखाकर नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गयी थी, को गिरफ्तार किये जाने, गुमशुदा महिला को 24 घण्टे के अन्दर बरामद किये जाने एवं मिशन शक्ति 5.0 के तहत पीड़िताओं के अभियोग पंजीकृत कराने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

आज दिनांक 16.11.2025 को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत कैम्प पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में गोमती जोन व विभिन्न कार्यालयों से आयी हुई कुल 14 महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सर्वप्रथम महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं जैसे बाथरूम व पेयजल की सुविधा, मेस की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। 

तत्पश्चात उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक लंच किया और उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु उन्हें  प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) नम्रता श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन)  ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

 

सोशल मीडिया सेल

 पुलिस आयुक्त,

   वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)