•   Monday, 13 Oct, 2025
Dynamic friendly and hardworking outpost in charge Satyadev Gupta took charge in Varanasi Jaitpura police st

वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र में तेज़-तर्रार, मिलनसार एवं कर्मठ चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता ने सरैया चौकी प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र में तेज़-तर्रार, मिलनसार एवं कर्मठ चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण किया

नवागत चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता को दायित्व संभालने पर आम जनता ने हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ दिया।

सत्यदेव गुप्ता ने अपनी ऊर्जावान वाणी से लोगों को गले लगाकर अगली चौकी की रुखसती की इजाजत मांगी व कहा कि विभागीय कार्यकाल में तबादले होते रहतें हम जहा भी रहेंगे आम जनता व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेगें।

नवागत चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता ने कहा जिस प्रकार कार्यभार संभालने के बाद आम जनता का व विभाग कर वरिष्ठ अधिकारियों का प्यार मिल रहा वादा नही विश्वास दिलाता हूं उनके विश्वास पर हमेशा कायम रखूंगा। 

नवागत चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता का स्वागत जैतपुरा थाना प्रभारी वृजेश मिश्रा ने किया व कहा कि सत्यदेव गुप्ता किसी परिचय के मोहताज नही इनकी कार्यशैली जनता के बीच हमेशा प्रशंसनीय रही है व आगे रहेगी इस बात की काफी उम्मीद करता हूं।

थाना जैतपुरा प्रभारी बृजेश मिश्रा ने चौकी की पूरी टीम ने उन्हें आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दीं।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)