वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 52 अदद ताश के पत्ते, 8050/- रु0 माल फड़ व जामा तलाशी से 580/- रु० नगद बरामद
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 52 अदद ताश के पत्ते, 8050/- रु0 माल फड़ व जामा तलाशी से 580/- रु० नगद बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम भोपापुर के बगीचे से जुआ खेल रहे कुल 04 अभियुक्तगण 1. कुन्दन कुमार पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, 2. सुनील कुमार पटेल पुत्र सेवालाल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, 3. अजीत पटेल पुत्र रामदौर पटेल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व 4. अनिल कुमार वर्मा पुत्र रामदौर पटेल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को दबिश देकर आज दिनांक-02.11.2025 को समय करीब 06.35 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8050/- रू0 माल फड़ व 580/- रू0 जामा तलाशी से बरामद किया गया।
उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-445/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. कुन्दन कुमार पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र 28 वर्ष ।
2. सुनील कुमार पटेल पुत्र सेवालाल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र 39 वर्ष।
3. अजीत पटेल पुत्र रामदौर पटेल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र 32 वर्ष ।
4. अनिल कुमार वर्मा पुत्र रामदौर पटेल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8050/- रू0 माल फड़ व 580/- रू0 जामा तलाशी से बरामद।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
ग्राम भोपापुर के बगीचे से, दिनांक-02.11.2025 को समय करीब 06.35 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप शाही थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।
2- हे0का0 जगजीवन राम थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।
3- हे0का0 उमेश कुमार थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।
4- का0 सर्वेन्द्र विक्रम सिंह थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 1 अदद आलाकत्ल चाकू व खून लगा कपड़ा बरामद
