प्रयागराज नवाबगंज पुलिस की कार्रवाई, विश्वासघात और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज नवाबगंज पुलिस की कार्रवाई, विश्वासघात और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज:-अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नवाबगंज थाने की पुलिस ने विश्वासघात और धोखाधड़ी के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजू प्रसाद मौर्य (49 वर्ष), निवासी ग्राम पवनाह, थाना नवाबगंज, प्रयागराज के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था। नवाबगंज पुलिस टीम ने उसे उसके निवास के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक मनीष पांडेय और कांस्टेबल रवि शर्मा शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त 1 अदद आलाकत्ल चाकू व खून लगा कपड़ा बरामद
