सोनभद्र राबर्ट्सगंज में रोड और नाली की जमीन पर अवैध तरीके से नए मकान का निर्माण, जिला प्रशासन मौन
सोनभद्र राबर्ट्सगंज में रोड और नाली की जमीन पर अवैध तरीके से नए मकान का निर्माण
भूमाफिया द्वारा शिकायतकर्ताओं को दी जा रही धमकी।
सोनभद्र, नगर पालिका राबर्ट्सगंज अंतर्गत वार्ड नंबर 16, बभनौली में अवैध तरीके से जबरन कुछ नए मकान का निर्माण किया जा रहा है, जिस वजह से पीछे लिंक रोड में बने मकानो का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है।
निर्माणाधीन मकान से सटा आरसीसी रोड है और आरसीसी रोड से पश्चिम साइड में लिंक रोड पर जो, अभी कच्ची है कई मकान बन चुके हैं जिसमें लोग निवास करते हैं।
निर्माणाधीन मकान के आसपास रहने वाले लोगों का आरोप है कि फ्रंट पर ही यदि अवैध तरीके से नाली और रोड की जमीन को दबंग द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है तो पीछे रहने वालों का आवा-गमन कैसे होगा।
इतना ही नहीं निर्माणाधीन मकान के मालिकों द्वारा चार से पांच फीट ऊपर बार्जा दोनों साइड में निकाल देने की वजह से आगे भविष्य में कोई भी बड़ी गाड़ी उस गली से आगे नहीं जा सकती जिसका खामियाजा पीछे रहने वाले लगभग दर्जनों मकान मालिकों को भुगतना पड़ेगा।
उक्त प्रकरण को लेकर पीड़ित राहुल कुमार जायसवाल पुत्र मंगरु प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 16 बभनौली राबर्ट्सगंज सोनभद्र के द्वारा नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज को, अवैध तरीके से रोड और नाली की जमीन पर जबरन नए मकान का निर्माण और गलत तरीके से बार्जा निकालने के संबंध में दिनांक 31/05/ 2025 व 20/06/2025 को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र तथा 26/0 6/ 2025 को जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत कर चुका है।
इन शिकायतों के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो थक हार कर पीड़ित के द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से इस विकट समस्या से अवगत कराया गया इस आशा से की प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के विरुद्ध वैधानिक तरीके से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही कराने का कष्ट करेंगे।
वही जब इस विषय को लेकर कार्यक्षेत्र से संबंधित लेखपाल से सेल फोन से बात की गई तो उन्होंने भी इस कथन की पुष्टि किया कि सविता सिंह पत्नी मिसिला सिंह के द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह गलत तरीके से हो रहा है और पीड़ित के द्वारा जो भी आरोप इनके ऊपर लगाए गए हैं वह सब सही है।
ज्ञात हो कि पीड़ित राहुल के द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत के निस्तारण को लेकर नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के अतिक्रमण प्रभारी की आख्या के स्थलीय निरीक्षण के द्वारा भी इस कथन की पुष्टि की गई की संदर्भित स्थल पर मार्ग की ओर बढ़कर निर्माणकार्य कराया जा रहा था जिससे आवा गमन बाधित होने की पूर्ण संभावना है।
बावजूद इसके भी उक्त दबंग के द्वारा निर्माण कार्य अनवरत जारी रखा गया और आज आलम यह है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के कगार पर है।
पीड़ित का आरोप है कि जिले के संबंधित अधिकारी आखिर क्यों मौन है क्या किसी एक व्यक्ति के प्रभाव में आकर कई लोगों के आवागमन को बाधित करने का जो कार्य हो रहा है वह सही है।
पीड़ितों का कहना है कि यदि इसे संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो वह सब संबंधित अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बंद होंगे। जिसका पूरा श्रेय इस प्रकरण से संबंधित विभागीय अधिकारियों का होगा।
रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया
