मिर्जापुर कछवा नगर पंचायत मे अतिक्रमण हटाओ अभियान के संबंध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल का ज्ञापन
मिर्जापुर कछवा नगर पंचायत मे अतिक्रमण हटाओ अभियान के संबंध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल का ज्ञापन
मिर्जापुर:-उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है उक्त क्रम में आदर्श नगर पंचायत कछवा में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है जिसमें यहां के व्यापारियों, नागरिकों, ठेले, खुमचे व फुटपाथ के दुकानदार भाइयों के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए भाजपा व व्यापार मंडल का संयुक्त शिष्ट मंडल अजय कुमार उपाध्याय पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत कछवा व प्रांतीय मंत्री उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में गुरुवार को 5 बिंदुओं पर एक ज्ञापन व अनुरोध पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौप कर यह मांग की गई कि आदर्श नगर पंचायत कछवा के मुख्य बाजार मगरवारी, शंकरपुर, जोगीपुर ,थाना वार्ड, तेगबहादुर वार्ड एवं समस्त वार्डों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नाली को मानक मानने के बजाय पटरी को मानक मानकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए तथा विशेषकर व्यापार बाहुल्य वार्डों में नाली के ऊपर निर्मित चबूतरे व सीडियों को ना थोड़ा जाए बल्कि वहां की पटरी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए साथ ही साथ ठेले, खोमचे व फुटपाथ के व्यापारियों को जब तक उचित स्थान पर दुकान या जगह उपलब्ध कराने के उपरांत ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए इसके अलावा इस निकाय में दो खेलकूद का मैदान व एक रामलीला मैदान है।जो यहां के लोगों के लिए खेलकूद धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों हेतु सुरक्षित बचा है उक्त मैदान पर किसी प्रकार का गोमती या अन्य दुकानें ना लगाया जाए सार्वजनिक मैदान पर किसी भी प्रकार की गोमती या दुकान लगवाया जाता है तो किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों की आवश्यक पढ़ने पर खाली करवाना टेढ़ी खीर साबित होगा ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवलोकन के उपरांत उप जिलाधिकारी सदर मिर्जापुर को उपरोक्त अनुसार निस्तारण का निर्देश भी दिया गया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट सदस्य भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे, संतोष सिंह ,विजय सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, अख्तर हाशमी ,अजय सेठ, राम कुमार उमर ,अंकित गुप्ता, सल्लू उमर व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
