स्मार्ट काशी एप पर मलबा उठवाने की सूचना देने पर नगर निगम द्वारा कलेक्शन, ट्रान्र्पोटेशन इत्यादि कार्य हेतु रु0 525/- प्रति टन नगर निगम को शुल्क के रूप में देना होगा


स्मार्ट काशी एप के माध्यम से उठवायें अपने घर का मलबा
नगर निगम सीमा में बिल्डिंग मेटेरियल से सम्बन्धित निकलने वाले मलबा के निस्तारण हेतु नगर निगम, वाराणसी द्वारा स्मार्ट काशी एप के माध्यम से सुविधा प्रदान की है। इस हेतु नगर निगम द्वारा शहर क्षेत्र में विभिन्न 14 स्थानों पर सी0एण्ड0डी0 वेस्ट इकट्ठा करने के लिये स्थान चिन्हित किया गया है। इन 14 स्थानों की पूर्ण सूचना नगर निगम के स्मार्ट काशी एप पर उपलब्ध है, जहॉ से कोई भी नागरिक अपने घरों से निकलने वाले सी0एण्ड0डी0 वेस्ट को अपने नजदीकी स्थान पर मलबा गिरा सकता है। स्मार्ट काशी एप को प्ले स्टोर के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है। किसी भी प्रोजेक्ट में यदि महिने में 300 टन मलबा या 20 टन प्रतिदिन निकलता है तो स्मार्ट काशी एप पर मलबा उठवाने की सूचना देने पर नगर निगम द्वारा कलेक्शन, ट्रार्न्पोटेशन इत्यादि कार्य हेतु रु0 525/- प्रति टन नगर निगम को शुल्क के रूप में देना होगा, यदि व्यक्ति स्वंय कलेक्शन, ट्रार्न्पोटेशन कर प्लाण्ट पर पहुॅचाता है तो रु0 173/- प्रति टन निस्तारण हेतु नगर निगम को देय होगा। नगर निगम, वाराणसी द्वारा नव विस्तारित क्षेत्रों में 9 अतिरिक्त सी0एण्ड0डी0 वेस्ट कलेक्शन स्थान का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बन जाने से नव विस्तारित क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को सुविधा प्राप्त होगा।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार गिरफ्तार अपहृता पीड़िता सकुशल बरामद

वाराणसी थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना रोहनिया व साईबर क्राईम कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 29 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार
