प्रधानमंत्री जी के जन्म दिन पर वाराणसी नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगने वाले सभी विधानसभा में कार्याे का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया
.jpg)

प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर वाराणसी नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगने वाले सभी विधानसभा में कार्याे का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस दिनांक-17 सितम्बर 2025 को जलकल परिसर में महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा रु0 130 करोड़ की लागत से 575 कार्याे का शिलान्यास तथा 75 कार्याे का लोकार्पण किया गया। महापौर के द्वारा वाराणसी नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगने वाले सभी विधानसभा में कार्याे का शिलान्यास किया गया है।
उत्तरी विधानसभा क्षेत्र महापौर ने उत्तरी विधानसभा में रु0 12.50 करोड़ की लागत से कुल 90 सड़कों एवं गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, तथा रु0 15.52 करोड़ की लागत से सीवरेज एवं पेयजल के कुल 63 कार्याे का शिलान्यास किया गया। महापौर के द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में वर्षाे से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े 11 कुओं के जिर्णाेद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जिस पर कुल रु0 14.94 लाख की धनराशि व्यय हुई।
महापौर के द्वारा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में कुल रु0 28.17 करोड़ की लागत से कुल 164 कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र महापौर ने दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में रु0 6.25 करोड़ की लागत से कुल 73 सड़कों एवं गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, तथा रु0 12.50 करोड़ की लागत से सीवरेज एवं पेयजल के कुल 40 कार्याे का शिलान्यास किया गया। महापौर के द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में वर्षाे से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े 26 कुओं के जिर्णाेद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जिस पर कुल रु0 40.76 लाख की धनराशि व्यय हुई। महापौर के द्वारा दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कुल रु0 19.16 करोड़ की लागत से कुल 139 कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
वाराणसी कैण्ट विधानसभा क्षेत्र महापौर ने वाराणसी कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में रु0 23.76 करोड़ की लागत से कुल 117 सड़कों एवं गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, तथा रु0 16.21 करोड़ की लागत से सीवरेज एवं पेयजल के कुल 47 कार्याे का शिलान्यास किया गया।
महापौर के द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में वर्षाे से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े 20 कुओं के जिर्णाेद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जिस पर कुल रु0 29.13 लाख की धनराशि व्यय हुई।
महापौर के द्वारा कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में कुल रु0 40.37 करोड़ की लागत से कुल 184 कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र महापौर ने वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में रु0 14 करोड़ की लागत से कुल 66 सड़कों एवं गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, तथा रु0 4.20 करोड़ की लागत से सीवरेज एवं पेयजल के कुल 16 कार्याे का शिलान्यास किया गया। महापौर के द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में वर्षाे से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े 8 कुओं के जिर्णाेद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जिस पर कुल रु0 14.54 लाख की धनराशि व्यय हुई। महापौर के द्वारा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में कुल रु0 18.35 करोड़ की लागत से कुल 90 कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
शिवपुर विधानसभा क्षेत्र महापौर ने वाराणसी शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में रु0 8.40 करोड़ की लागत से कुल 37 सड़कों एवं गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, तथा रु0 3.20 करोड़ की लागत से सीवरेज एवं पेयजल के कुल 14 कार्याे का शिलान्यास किया गया।
महापौर के द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में वर्षाे से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े 10 कुओं के जिर्णाेद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया, जिस पर कुल रु0 18.81 लाख की धनराशि व्यय हुई। महापौर के द्वारा शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल रु0 11.79 करोड़ की लागत से कुल 61 कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
साथ ही महापौर के द्वारा पार्षद कोटा के अंतर्गत रू0 12 करोड़ की लागत से सभी 100 वार्डों में मार्गप्रकाश के कार्यों का शिलान्यास किया गया।
महापौर के द्वारा पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 व्यक्तियों की क्षमता का आधुनिक शेल्टर होम रू0 30 लाख की लागत से कार्य का शिलान्यास किया गया।
साथ ही महापौर के द्वारा माडल वार्डाे के लिये 10 टाटा इन्ट्रा कूड़ा उठाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें अलग-अलग प्रकार के कूड़े को रखने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही दो, एन्टी रैबीज टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित पॉक्सो अभियोग में अभियुक्तगण को आजीवन कारावास एवं ₹70,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया
.jpg)