पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त द्वारा श्रावण मास में कावड़ यात्र के दृष्टिगत कावड़ियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु दिये गये निर्देश-
क्यूआरटी की 10 टीमें रहेंगी 24 घण्टे तैनात ।
08 ड्रोन तथा 200 सीसीटीवी कैमरे लगाकर की जायेगी निगरानी ।
मोटर साइकिल के 20 दस्ते लगातार करेंगे भ्रमण ।
लगभग 1500 पुलिसकर्मी 24 घण्टे ड्यूटी पर रहेंगे तैनात ।
बनायी जायेगी 10 पुलिस चौकी।
प्राइवेट शिविर संचालक भी लगायेंगे सीसीटीवी कैमरा रखेंगे वालंटियर्स ।
थाना प्रभारी डीजे संचालकों से बैठक कर डीजे की ऊचाई तथा मानक के अनुसार वाल्यूम रखने हेतु करायेंगे अवगत ।
गुड़िया बार्डर से मोहनसराय तक प्रयागराज की तरफ से आने वाली लेन कावड़ियों के लिए रहेगी डेडिकेटेड ।
मोहनसराय से शहर में प्रवेश करने के लिये भी रहेगी डेडिकेटेड लेन ।
मार्ग पर पड़ने वाले दुकानों के मालिक लगायेंगे अपने स्पष्ट नाम का बोर्ड तथा खाद्य पदार्थों के दर की सूची।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कावड़ मागों का भ्रमण कर शिविरों, डायवर्जन प्वाइंट, पार्किंग, मेडिकल कैम्प तथा अस्थाई पुलिस चौकियों हेतु चिन्हिंत स्थलों का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
कावंड़ियों के सुविधा हेतु शिविर के लिए चिन्हित किये जा रहे है स्थान जहां रहेंगी अल्पाहार, पेयजल, फर्स्ट-एड आदि मूलभूत सुविधाएं, पुलिस की रहेगी स्थाई ड्यूटी, बनेंगी अस्थाई पुलिस चौकियां।
कावंड़ियों की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए कावड़ मार्ग के आस पास ही होगा रुकने का प्रबंध, 24 घण्टे एलर्ट-मोड पर रहेंगे पुलिस ।
सुविधाजनक यातायात हेतु कावड़ मार्ग पर नहीं होगा साधारण यातायात, बनेगी अलग लेन डायवर्जन प्लान रहेगा लागू, चिन्हित पार्किंग स्थलों में ही होगी पार्किंग।
सादे वस्त्रों में भी रहेंगे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, भीड़ में छुपे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर करेंगे आवश्यक कार्यवाही
ड्रोन तथा आईपी कैमरों के माध्यम से कावड़ मार्ग पर रखी जाएगी सतत निगरानी ।
शिविर संचालकों तथा वॉलेंटियर्स का होगा पुलिस सत्यापन, बिना पुलिस सत्यापन के नहीं स्थापित होंगे शिविर ।
मानसून तथा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत होगी बैरिकेटिंग, डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स रहेगी 24 घंटे तैनात, स्थानीय गोताखोरों से भी लिया जाएगा सहयोग ।
मार्ग में पड़ने वाले, नाले, ट्रांसफार्मर, पुल, लटकते बिजली के तार, जीर्ण-शीर्ण खम्भे तथा पेड़ आदि से सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर की जाएगी आवश्यक कार्यवाही ।
सोशल मीडिया पर AI तथा अन्य उच्च तकनीक का प्रयोग कर रखी जायेगी निगरानी, भ्रामक समाचार तथा धार्मिक/साम्प्रदायिक उन्नमाद फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही।
सभी पुलिस कर्मी सेवा भाव से करेंगे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण माह की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य व सुदृढ़ बनाये रखने तथा कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, के दृष्टिगत कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान कांवड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति, नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों, बैरिकेटिंग व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर लगाये जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैम्प हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (वरूणा) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (गोमती) आकाश पटेल व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
अन्य निर्देश-
1. सभी सर्किल थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल/ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2. श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए निगरानी की जाये।
3. कांवड़ मार्गों की निगरानी ड्रोन से कराई जाये एवं कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए उनकी लगातार मानिटरिंग की जाये।
4. श्रावण माह के दौरान आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं आवागमन वाले मार्गों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये।
5. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिगत मार्गों पर पर्याप्त महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाये।
6. गंगा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के दृष्टिगत स्नान घाटों पर बैरिकैटिंग की जाए एवं जल पुलिस के साथ गोताखोरों की तैनाती की जाए।
7. सभी थाना प्रभारियों को कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त, पुलिस पिकेट तैनात करने व पुलिस गश्त बढानें के निर्देश दिये गये।
8. सीमावर्ती जनपदों से सामन्जस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाये।
9. श्रावण माह के दृष्टिगत किये जाने वाले यातायात डायवर्जन प्लान की एडवाइजरी समय से जारी की जाये।
10. कांवड़ यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम की ध्वनि निर्धारित मानक से अधिक न हो, जिससे कहीं किसी को कोई असुविधा न हो।
11. कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से अवगत कराया जाये।
12. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण/विनम्र व्यवहार रखें एवं सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किया जाये।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त, वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
