पत्रकार समेत पाँच मनबढों पर परिवाद दर्ज


Varanasi ki aawaz
पत्रकार समेत पाँच मनबढों पर परिवाद दर्ज
डोभी , जौनपुर । चंदवक थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में स्थित हृदयनारायण गुप्ता ने विगत दो वर्ष पूर्व अपने पड़ोसियों विजयी सेठ पुत्र हरिदास सेठ, पत्रकार त्रिलोकी गुप्ता पुत्र रामआसरे गुप्ता , सर्वेश्वर सेठ (रोहन) पुत्र विजय सेठ , कृष्णा व अश्वनी पुत्र त्रिलोकी गुप्ता आदि पर गोलबंद हो कर घर में घुसना मारपीट व तोड़फोड़ करने के साथ जान से मारने का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। जिसका परीक्षण करते हुए न्यायालय ने उक्त लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में परिवाद स्वीकार करते हुए आरोपियों को बजरीए सम्मन तलब किया है।
रिपोर्ट- हृदय नरायन जायसवाल.. जौनपुर..उत्तर प्रदेश