मिर्जापुर पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल वह शहर क्षेत्र में किया गया रूट मार्च
मिर्जापुर पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल वह शहर क्षेत्र में किया गया रूट मार्च
मिर्जापुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में काल्पनिक बलवा ड्रिल का किया गया रिहर्सल जो पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के नेतृत्व में किया गया सभी को और मौजूद पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई कि अगर कहीं पर कोई बलवा होता है तो उसको किस तरीके से नियंत्रण किया जाए इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में किया गया रूट मार्च वह सड़क किनारे अतिक्रमण किए लोगों को जागरूक करते हुए अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गई और कई व्यक्तियों के चालान भी किए गए। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ,सीओ सिटी प्रभात राय, सीओ अंडर ट्रेनिंग परमानंद कुशवाहा, आराई पुलिस लाइन पियारों पुलिस अधीक्षक वह अन्य पुलिस कर्मी मौजूद है।*
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
