वाराणसी थाना जैतपुरा क्षेत्र में एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित 2 अभियुक्तों हुए गिरफ्तार
हेल्पलाइन (9670705555) पर प्राप्त सूचना के आधार पर एसओजी-2 द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
> पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर प्राप्त सूचना के आधार पर एसओजी-2 द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
>SOG-2 टीम द्वारा थाना जैतपुरा क्षेत्रान्तर्गत सिटी स्टेशन स्थित मजार के पास से दो अभियुक्तों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं, इंजेक्शन, सिरिंज एवं नकद राशि सहित गिरफ्तार किया गया।
>अभियुक्तों के कब्जे से डिस्पोजेबल नीडिल 226 अदद, डिस्पोजेबल सिरिंज 120 अदद, एविल 10 एमएल की 12 शीशियाँ तथा 132 एम्पुल नशीली दवाएं बरामद की गई।
> बरामदगी के दौरान नशीली दवाओं की बिक्री से संबंधित 2285 रुपये नकद भी प्राप्त हुए।
>गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी में धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तः-
गिरधारी यादव पुत्र स्व० नत्थू सरकार निवासी सुरजकुण्ड, थाना लक्सा वाराणसी।
गुलाम अख्तर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कमल गड़हा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 9670705555 पर प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर आज दिनांक 17.01.2026 को एसओजी-2 टीम द्वारा त्वरित, सुनियोजित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना जैतपुरा
क्षेत्रान्तर्गत सिटी स्टेशन स्थित मजार के पास से दो अभियुक्तों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से दो झोलों में कुल 226 अदद डिस्पोजेबल नीडिल, 120 अदद डिस्पोजेबल सिरिंज (5 एमएल एवं 3 एमएल), एविल 10 एमएल की 12 शीशियाँ, 132 एम्पुल प्रतिबंधित नशीली दवाएं तथा नशीली दवाओं की अवैध बिक्री से संबंधित 2285 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गिरधारी यादव पुत्र स्वर्गीय नत्थू सरकार निवासी सुरजकुण्ड थाना लक्सा वाराणसी तथा गुलाम अख्तर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कमल गड़हा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी में धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा द्वारा मढ़नी गाँव के किसानों को लैंड पूलिंग योजना एवं आपसी सहमति से भूमि क्रय की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु बैठक सम्पन्न
वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया
