सोनभद्र कई प्रदेशों की पुलिस ने बैठक कर बनाई रणनीति
सोनभद्र कई प्रदेशों की पुलिस ने बैठक कर बनाई रणनीति
शक्तिनगर:-सोनभद्र एमपी में ग्राम पंचायत व नगर निगमों के चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु मध्य प्रदेश के बॉर्डर से लगे प्रदेशों की पुलिस के साथ एमपी पुलिस ने मीटिंग कर बनाई रणनीति। चुनाव को प्रभावित करने वाले गुंडों माफियाओं और ड्रग तस्करों की पहचान और कार्यवाही जारी।
विंध्यनगर जनपद सिंगरौली के सूर्या भवन में मध्य प्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत व नगर निगम चुनाव के संबंध में बॉर्डर के सटे थानों *यूपी की शक्तिनगर, रिहंद नगर, छत्तीसगढ़ के वाडफ नगर* की पुलिस अधिकारियों की मीटिंग की गई जिसमें चुनाव समाप्ति से 48 घंटे पहले बॉर्डर सीलिंग व अभी से शराब, गांजा, चरस और हिरोइन परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के संबंध में चर्चा की गई ।बॉर्डर के गांव के चिन्हित असामाजिक तत्व वारंटीओं वांछित अपराधियों पर कार्रवाई के संबंध में भी पुलिस ने शख्त रणनीति पर कार्रवाई तेज कर दी है।
सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र के गोटी बांध गांव दबंग सहजन सेवा केंद्र संचालक द्वारा दलित महिला और उसके पति को मारने पीटने का वीडियो हो रहा वायरल का बताया जा रहा है मामला
