वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ खेल रहे 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके व कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 1620/- रु0 माल फड़ व 690/- रु. जामातलाशी का बरामद
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ खेल रहे 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके व कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 1620/- रु0 माल फड़ व 690/- रु. जामातलाशी का बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर धर्मपुर गाँव में हनुमान जी के मंदिर के पास से जुआ खेल रहे
1. गुलाब सोनकर पुत्र जयराम सोनकर निवासी धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
2. सन्तोष कुमार पुत्र स्व० राजाराम निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
3. रामदुलार यादव पुत्र रामजतन यादव निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
4. राजेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक- 14.01.2025 को समय करीब 15.05 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके व कब्जे से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 1620/- रू0 माल फड़ व 690/- रु. जामातलाशी से बरामद किया गया।
उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चौबेपुर पर मु०अ०सं०-034/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. गुलाब सोनकर पुत्र जयराम सोनकर निवासी धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष।
2. सन्तोष कुमार पुत्र स्व० राजाराम निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 37 वर्ष।
3. रामदुलार यादव पुत्र रामजतन यादव निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 58 वर्ष।
4. राजेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष।
आपराधिक इतिहास -
मु0अ0स0 034/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 1620/- रू0 माल फड़ व 690/- रु. जामातलाशी।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
धौरहरा गाँव में सुराहू यादव की दुकान के पास से, दिनांक 14.01.2026 को समय करीब 15.05 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
उ०नि० अनिल कुमार, उ०नि० जितेन्द्र सिंह उ0नि0 देवनाथ का० गुलशन कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अवधेश जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ जोर-शोर से आरंभ, महिला उप निरीक्षक व महिला आरक्षी कर रही हैं उत्साह से अभ्यास
वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा 22 पैकेट, 31 अदद छोटे रोल, 13 अदद मीडियम रोल एवं 1 अदद बड़े रोल सहित कुल 1 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद
