वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा 22 पैकेट, 31 अदद छोटे रोल, 13 अदद मीडियम रोल एवं 1 अदद बड़े रोल सहित कुल 1 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद
वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा 22 पैकेट, 31 अदद छोटे रोल, 13 अदद मीडियम रोल एवं 1 अदद बड़े रोल सहित कुल 1 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद
चाइनीज मांझा के प्रयोग से जनहानि एवं गंभीर दुर्घटनाओं की निरंतर हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा इसके निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
उक्त आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 14.01.2026 को थाना जंसा पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बडौरा बाजार से अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र प्रकाश, निवासी ग्राम बडौरा, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 25 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त की तलाशी लेने पर बडौरा बाजार स्थित उसकी दुकान से एक झोले में रखे हुए 22 पैकेट, 31 अदद छोटे रोल, 13 अदद मीडियम रोल एवं 01 अदद बड़े रोल सहित कुल 01 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित अवैध चाइनीज मांझा बरामद किया गया, जो मानव जीवन के लिए अत्यंत घातक एवं जोखिमपूर्ण है।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जंसा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0–14/26, धारा 293, 125, 223 बीएनएस तथा धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जनहित एवं सार्वजनिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विरुद्ध इस प्रकार की प्रभावी कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।
आमजन से अपील है कि आगामी कुछ दिनों तक दोपहिया वाहन से यात्रा करते समय अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अनिवार्य रूप से मानक हेलमेट का प्रयोग करें।
साथ ही चाइनीज मांझा से होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव हेतु गले की सुरक्षा के लिए मफलर/स्कार्फ अथवा अन्य सुरक्षात्मक वस्त्र अवश्य पहनें।
आपकी सतर्कता एवं सावधानी ही आपकी तथा आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ जोर-शोर से आरंभ, महिला उप निरीक्षक व महिला आरक्षी कर रही हैं उत्साह से अभ्यास
वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा 22 पैकेट, 31 अदद छोटे रोल, 13 अदद मीडियम रोल एवं 1 अदद बड़े रोल सहित कुल 1 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद
