वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला करने मामले में नामजद तीनों आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला करने मामले में नामजद तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु.अ.सं. 25/2026 धारा 109 (1), 131, 115 (2), 352,351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तगण 1. सुमित राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर 2. प्रद्युम्न राजभर पुत्र परदेशी राजभर 3. मोहित राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर समस्त निवासीगण ताड़ी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 17.01.2026 समय 13.17 बजे ताड़ी जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 16.01.2026 को वादी मुकदमा द्वारा ग्राम ताड़ी से वापस आते समय रास्ते में विपक्षीगण के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से बांस लेकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर के सम्बन्ध मे लिखित प्रा. पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ.नि. महेश कुमार जायसवाल द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सुमित राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी ताड़ी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।
2. प्रद्युम्न राजभर पुत्र परदेशी राजभर निवासी ताड़ी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।
3. मोहित राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी ताड़ी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
ताड़ी जाने वाले रास्ते के पास से, दिनांक 17.01.2026 को समय करीब 13.17 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 0025/2026 धारा 109 (1), 131,115 (2), 352, 351 (3) बीएनएस थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 महेश कुमार जायसवाल थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 पुरषोत्तम लालजी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 अवधराज यादव थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 आशीष सिंह थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- डॉ विनय सिंह..चोलापुर
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा द्वारा मढ़नी गाँव के किसानों को लैंड पूलिंग योजना एवं आपसी सहमति से भूमि क्रय की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु बैठक सम्पन्न
वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया
