वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा लूट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से लुट से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन बरामद


वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा लूट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से लुट से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं०- मु0अ0सं0-0113/2025, धारा- 115 (2), 352, 351(3), 309 (4) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी में वांछित अभियुक्त टाइगर उर्फ कुनाल श्रीवास्तव पुत्र भरत भूषण श्रीवास्तव निवासी ग्राम जाठी पोस्ट व थाना सिंधौरा कमि० वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व लूट से संबंधित एक अदद मोबाइल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- टाइगर उर्फ कुनाल श्रीवास्तव पुत्र भरत भूषण श्रीवास्तव निवासी ग्राम जाठी पोस्ट व थाना सिंधौरा कमि० वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष।
बरामदगी का विवरण- एक अदद मोबाइल फोन नथिंग कंपनी का।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- स्थान- लकड़मण्डी चौराहे स्थित हनुमान मन्दिर के पास थाना चेतगंज, दिनांक 05.09.2025 को
सम्बन्धित अभियोग - मु0अ0सं0-0113/2025, धारा- 115(2), 352, 351(3), 309 (4) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 लवलेश पटेल थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 अभिषेक राव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
4. का0 किशन कुमार गौड थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
5. का0 कृष्णा यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त शिवशंकर पटेल उर्फ गुड्डू गिरफ्तार
