पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में एसओजी-2 टीम के साथ रोहनिया इंस्पेक्टर व गंगापुर चौकी प्रभारी ने मिलकर की महत्वपूर्ण कार्रवाई


पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, थाना रोहनियाँ क्षेत्र में जुआ खेल रहे 11 अभियुक्तों को छापेमारी कर किया गया गिरफ्तार।
>
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में एसओजी-2 टीम की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई।
>
थाना रोहनिया अंतर्गत ग्राम केशरीपुर में घर के अंदर चल रहा था ताश का
जुआ।
> एसओजी-2 टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर
छापेमारी की।
> बरामदगी: ₹4,81,340/- नकद, 13 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 03 नई व 01
>
पुरानी ताश की गड्डी।
एसओजी-2 टीम निरंतर अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी
कार्रवाई कर रही है।
>
मौके से ताश का जुआ खेल रहे 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. श्यामबली पुत्र दशमी पटेल निवासी चंदापुर थाना राजातालाब वाराणसी उम्र 44 वर्ष
2. राजू सोनकर पुत्र रामरति सोनकर निवासी पक्कापुर थाना कटरा कोतवाली मिर्जापुर उम्र 25 वर्ष
3. सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व० राधेश्याम निवासी कचनार राजातालाब वाराणसी उम्र 35 वर्ष
4. आनन्द कुमार उपाध्याय पुत्र प्रेमनाथ निवासी पयागपुर राजातालाब वाराणसी उम्र 50 वर्ष
5. संतोष कुमार पुत्र राम अवध निवासी देलवरिया शिवपुर वाराणसी उम्र 64 वर्ष
6. हरिराम पुत्र रामतीरथ निवासी फतहां कोतवाली मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष
7. रामदुलार सिंह पुत्र स्व० रामआधार निवासी मुकेरी थाना भभुआ बिहार उम्र 43 वर्ष
8. रविशंकर पुत्र स्व० शिवनाथ निवासी रुपापुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी उम्र 39 वर्ष
9. राजू कुमार पुत्र पतालू राम प्रजापति निवासी फुलवरियां थाना कैण्ट वाराणसी उम्र 38 वर्ष
10. किताबुद्दीन पुत्र अब्बास निवासी बड़ी बसही थाना कटरा कोतवाली मिर्जापुर उम्र 41 वर्ष
11. अनुराग गोलू तिवारी पुत्र कमलेश त्रिपाठी निवासी केशरीपुर थाना रोहनियां वाराणसी उम्र 28 वर्ष
पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम ने थाना रोहनिया अंतर्गत ग्राम केशरीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश का जुआ खेल रहे 11 अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया। टीम ने पूर्व में गुप्त रेकी कर पुख्ता सूचना एकत्रित की और मौके पर दबिश देकर ₹4,81,340/- नकद, 13 एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 04 ताश की गड्डियां बरामद कीं। यह कार्रवाई एसओजी-2 टीम द्वारा अवैध व अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत जुआ, अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है।
मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार गिरफ्तार अपहृता पीड़िता सकुशल बरामद

वाराणसी थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना रोहनिया व साईबर क्राईम कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 29 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार
