पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, वही थाना मण्डुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा चौकी प्रभारी राहुल सिंह अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध लॉटरी खेल पर छापेमारी कर संचालक सहि


पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, थाना मण्डुवाडीह क्षेत्र में चल रहे अवैध लॉटरी खेल पर छापेमारी कर संचालक सहित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
> पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं DCP क्राइम श्री सरवणन टी. के नेतृत्व में SOG-2 टीम की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई।
➤ थाना मण्डुवाडीह अन्तर्गत आर. के. पुरम कॉलोनी में भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से चल रही थी प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी।
➤ SOG-2 टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी की।
> बरामदगीः ₹22,960/- नकद एवं 04 एंड्रॉयड व 01 कीपैड मोबाइल फोन।
➤ SOG-2 टीम निरंतर अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध रही है प्रभावी कार्रवाई।
> मौके से संचालक/खिलाड़ी सहित प्रतिबंधित लॉटरी में पैसा लगाने वाले 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. वेद प्रकाश पुत्र स्व० बनारसी लाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी शिवदासपुर परमपोखरी थाना मण्डुआडीह (मैनेजर)
2. फिरोज खाँ पुत्र मो0 अब्दुल रमजान निवासी शिवदासपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी (संचालक)
3. जय कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार निवासी आर. के. पुरम कॉलोनी थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 38 वर्ष (खिलाड़ी)
4. मो0 इस्तियाक पुत्र सुमारूद्दीन निवासी रहीमपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र 42 वर्ष। (खिलाड़ी)
5. राजकुमार पुत्र राम लक्ष्मण निवासी शिवदासपुर थाना मण्डुवाडीह उम्र 55 वर्ष (खिलाड़ी)
6. राहुल सोनकर पुत्र बनारसी सोनकर निवासी शिवदासपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 25 वर्ष (खिलाड़ी)
7. चन्द्रशेखर पटेल पुत्र सुखू पटेल निवासी बौलिया लहरतारा थाना मण्डुवाडीह उम्र 37 वर्ष (खिलाड़ी)
8. अन्सार अहमद पुत्र फारुख उम्र 48 वर्ष निवासी कन्हई की सराय थाना लोहता कमि वाराणसी (खिलाड़ी)
पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम ने थाना मण्डुवाडीह क्षेत्र के आर. के. पुरम कॉलोनी में भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से संचालित हो रही प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी पर छापेमारी कर संचालक मालिक, मैनेजर एवं खिलाड़ियों सहित कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने ₹22,960/- नकद, 04 एंड्रॉयड व 01 कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए। यह कार्रवाई एसओजी-2 टीम द्वारा अवैध व अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाहियों की एक और कड़ी है।
मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार गिरफ्तार अपहृता पीड़िता सकुशल बरामद

वाराणसी थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना रोहनिया व साईबर क्राईम कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 29 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार
