वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा धोखधड़ी से सम्बंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा धोखधड़ी से सम्बंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के मार्गदर्शन में दिनांक-06.06.2025 को वादी मनीष अस्थाना की लिखित तहरीर बाबत, थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0-105/2025 धारा-316(5), 318(4), 61(2) BNS में अभियोग पंजीकृत करते हुए दिनांक 18.01.2026 को थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें से संबंधित वांछित अभियुक्त कौशल सेठ पुत्र अशोक सेठ निवासी म0न0-57/121 नवापुरा दारानगर थाना कोतवाली जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
घटना का विवरणः- कौशल सेठ व 02 अन्य नफर अभियुक्तगण द्वारा पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक से गोल्ड टेस्टिंग मशीन क्रय किये जाने हेतु कुल 18 लाख रुपये का व्यापारिक लोन कराकर पैसा जेपी इण्टर प्राइजेज, लालगंज कटघर वाराणसी के खाते में भिजवाकर उक्त पैसा गबन कर लेने के सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0-105/2025 धारा-316(5), 318 (4), 61 (2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त मुकदमें से संबंधित वांछित अभियुक्त कौशल सेठ पुत्र श्री अशोक सेठ निवासी म०न0-57/121 नवापुरा दारानगर थाना कोतवाली जनपद वाराणसी को दिनांक-18/01/2026 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- कौशल सेठ पुत्र अशोक सेठ निवासी के 57/121 नवापुरा थाना कोतवाली
कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 35 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांकः 18.01.2026 को स्थान- K-57/121 नवापुरा थाना कोतवाली।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 विकल शाण्डिल्य चौकी प्रभारी लहुराबीर थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मुख्य आरक्षी भरत यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
4. आरक्षी प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
