वाराणसी थाना चितईपुर तेजतर्रार इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने जुआ खेलने वालों पर कसी नकेल जुआ खेल रहे 18 अभियुक्तगण गिरफ्तार, नगद, ताश की गड़डी व वाहन बरामद
वाराणसी थाना चितईपुर तेजतर्रार इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने जुआ खेलने वालों पर कसी नकेल जुआ खेल रहे 18 अभियुक्तगण गिरफ्तार, नगद, ताश की गड़डी व वाहन बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना चितईपुर व चितईपुर चौकी प्रभारी म०उ०नि० निहारिका साहू के नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर की गई कार्रवाई में कुल 18 नफर अभियुक्तगणों 1. मनोज यादव पुत्र कान्ता यादव निवासी एन3/16 कर्माजीतपुर करौंदी थाना चितईपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष 2. राजू सिंह पुत्र देवराज सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट रमना थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष 3. सौरभ सिंह पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिंह निवासी प्लाट नं0 33 लेन नं0 16 रविन्द्रपुरी कालोनी थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष 4. राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व० राजेन्द्र मिश्रा निवासी मं० नं0 बी 34/147 गांधी नगर नरिया थाना लंका कमि० वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष 5. संजय शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा नि० विवेक नगर कालोनी सुसुवाही थाना चितईपुर कमि० वाराणसी उम्र 45 वर्ष 6. गौरव विश्वकर्मा पुत्र विश्वकर्मा नि0 एन 14/236 डी-2-ए खोजवा किरहिया थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 33 वर्ष 7. संजय पाल पुत्र सुखदेव पाल नि० म0नं0- एन 4/13 के करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 35 वर्ष 8. कृष्ण कुमार सेठ पुत्र सुरेन्द्र सेठ नि० साकेत नगर शीतला माता मन्दिर नरिया संकटमोचन थाना लंका वाराणसी उम्र 19 वर्ष 9. कृष्णा कुमार पुत्र भानू प्रसाद नि० मकान नं0 बी 35/70 सरायनन्दन खोजवां थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष 10. निर्भय सिंह पुत्र विजय नारायण सिंह नि0 एन 4/4 जे - 1- ए करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 35 वर्ष 11. संजय वर्मा पुत्र सुदर्शन वर्मा नि० एन 4/4 जे-3के करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 33 वर्ष 12. अवधेश कुमार पुत्र बनारसी राम नि0 एन 4/4 - 2 डी करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 48 वर्ष 13. अमित यादव पुत्र स्व० बुधिराम यादव नि0 एन 4/35 बी-11 करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 40 वर्ष 14. शुभम दास पुत्र दिलीप चन्द्र दास नि0 एन 4/4 बी-3 करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 31 वर्ष 15. मनोहर कुमार सोनकर पुत्र पाखण्डी राम सोनकर नि० महामनापुरी कालोनी करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 33 वर्ष 16. शानि कुमार साव पुत्र स्व० राजू साव नि0 एन 4/22 -7 बीआर करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 28 वर्ष 17. शिवशंकर कुमार पुत्र भोलाप्रसाद नि0 एन 4/33 जी-1 एच करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 32 वर्ष 18. राकेश जायसवाल पुत्र काली प्रसाद जायसवाल उर्फ शिव कुमार जायसवाल नि० कन्हैया स्वीट हाउस चितईपुर चौराहा थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 34 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के पास से बरामदशुदा 5 अदद ताश की गड्डी, कुल 1,64,590 रु0, 03 अदद दो पहिया वाहन, 01 अदद ब्रेजा कार व जामा तलाशी से 08 अदद पर्स कुल 10360 रुपये, 21 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक- 11.11.2025 को थाना चितईपुर पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एन 4/4 जे 1 ए करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी स्थान पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ
खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता से छापेमारी की गई, जिसमें 18 व्यक्ति मौके से गिरफ्तार किए गए । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 0203/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि० थाना चितईपुर कमि० वाराणसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पंजीकृत मुकदमाः- मु0अ0सं0-0203/2025, धारा- 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि० थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
बरामदगी का विवरणः
1. 05 अदद ताश की गड्डी
2. कुल 1,64,590 रु0
3. 03 अदद दो पहिया वाहन
4. 01 अदद ब्रेजा कार व जामा तलाशी से 08 अदद पर्स कुल 10360 रुपये।
5. 21 अदद मोबाइल फोन
बरामद व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्र०नि० प्रवीण कुमार थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
2. चौ०प्र० चितईपुर म०उ0नि0 निहारिका साहू थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
3. चौ०प्र० सुन्दरपुर उ0नि0 प्रेमलाल सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 रवि चौहान थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
5. उ0नि0 मो० मोईन थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
6. उ0नि0 अवनीश कुमार थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
7. उ0नि0 अनिल सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
8. हे0का0 राजय भारतीय थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
9. हे0का0 चन्द्रपाल थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
10. का0 सुभाष पटेल थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
11. का0 कपिलदेव थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
12. का0 शेषनारायण थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्वरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चितईपुर तेजतर्रार इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने जुआ खेलने वालों पर कसी नकेल जुआ खेल रहे 18 अभियुक्तगण गिरफ्तार, नगद, ताश की गड़डी व वाहन बरामद
वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा झूठी गवाही देने के मामले मे 25-25 हज़ार रुपये के 2 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
