वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 1350/- रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 1350/- रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में कमिश्ररेट वाराणसी के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरिश्चन्द्र पार्क के गेट के पास दिनांक 07.11. 2025 को 03 जुआरियों जुआ खेलते हुए मौके से पकड लिया गया जिनके कब्जे से कुल 1350/- रुपये तथा 52 ताश के पत्ते बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के बाबत थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 226/2025 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
विवरण पूछताछः - गिरफ्तार शुदा तीनों व्यक्तियों से जुआ खेलने व उनके पास से बरामद रूपयों के सम्बन्ध में पूछा गया तो तीनों व्यक्तियो ने एक स्वर मे बताया कि हम लोग ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते है। आज आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण-
1. अन्नू उर्फ सूरज पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी काशी राम आवास ब्लाक नम्बर 10 मकान नम्बर 89 शिवपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 28 वर्ष ।
2. धीरज कुमार केशरी पुत्र स्व० मोतीलाल केशरी निवासी एस. 19/11 मिण्ट हाउस वरुणा पुल थाना कैण्ट वाराणसी उम्र 39 वर्ष ।
3. सतोष शाह पुत्र अवधेश शाह निवासी महनार इस्हाकपुर थाना महनार जनपद वैशाली बिहार उम्र 41 वर्ष।
गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान दिनांक 07.11.2025 को, स्थानः हरिश्चन्द्र पार्क के गेट के पास, थाना
कोतवाली कमि० वाराणसी।
विवरण बरामदगीः -
1. माल फड़ 1350/- रुपये ।
2. 52 ताश के पत्ते ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रिंस तिवारी, चौकी प्रभारी अमियामण्डी, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 विजय यादव, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
4. हे0का0 जितेन्द्र यादव, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
5. का0 विकेश कुमार, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
काशी की धरती पर प्रधानमंत्री का हुआ भव्य स्वागत स्वागत से अभिभूत पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन
