वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के मामले में वांछित 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के मामले में वांछित 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 446/2025 धारा 109,115(2), 352,351 (3) बीएनएस थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त अजय यादव उर्फ छोटका पुत्र बच्चेलाल निवासी ग्राम टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब वर्ष 35 को आज दिनांक 06.11.2025 को समय करीब समय 08.19 बजे ग्राम चकघुड़दौड़ रोड के किनारे से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 04.11.2025 को वादिनी मुकदमा के पति सूरज राजभर को मारना पीटना, गाली गलौज देना जिससे वादिनी के पति का बेहोश हो जाना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर थाना चोलापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अजय यादव उर्फ छोटका पुत्र बच्चेलाल निवासी ग्राम टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब वर्ष 35।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
ग्राम चकघुड़दौड़ रोड के किनारे, दिनांक 06.11.2025 को समय करीब समय 08.19 बजे।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 291/2021 धारा 323,504,506,324 भादवि थाना चोलापुर
2. मु0अ0सं0 17/2025 धारा 352,351 (2) बीएनएस व धारा 2 / 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना चोलापुर
3. मु0अ0सं0 446/2025 धारा 109, 115 (2), 352, 351 (3) बीएनएस थाना चोलापुर
4. एनसीआर नं0 143/2024 धारा 115(2), 352 बीएनएस थाना चोलापुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 दयाशंकर यादव, का0 अमित सिंह थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के मामले में वांछित 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
